Chhattisgarh: नाबालिग छात्रा से रेप के विरोध में बीजेपी ने बंद कराया सुकमा, व्यापारी संघ का भी मिला समर्थन
Sukma: जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने बताया कि बीते 22 जुलाई को कोंटा ब्लॉक के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय (पोटाकेबिन ) में एक नाबालिग छात्रा के रेप साथ हुआ था.
Sukma News: सुकमा (Sukma) जिले के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय (पोटाकेबिन) में एक छह साल की नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को सुकमा जिले के बंद का आह्वान किया है. इस बंद को व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला है. बीजेपी का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है. छात्रा से रेप के मामले में केवल एक आरोपी ही नहीं बल्कि और भी लोग संलिप्त हैं, लेकिन पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और इस मामले में केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है.
सुकमा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने बताया कि बीते 22 जुलाई को कोंटा ब्लॉक के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय (पोटाकेबिन ) में एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप हुआ था. इस मामले में घटना के पांच दिन बाद एक आरोपी माड़वी हिड़मा गिरफ्तारी हुई. वो पोटाकेबिन में प्यून का काम करने वाली महिला का पति है, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, अभी भी इस मामले कुछ अपराधी गिरफ्तार किए जाने बाकी हैं. उनकी भी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कन्या आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर एक भी महिला गार्ड तैनात नहीं है.
महिला गार्ड की भी तैनाती नहीं
उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल में कन्या आश्रम में सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों का भी कोई पालन नहीं हो रहा है. यही नहीं जिले के सभी कन्या आश्रमों में सुरक्षा को ताक पर रखा गया है. सीसीटीवी कैमरे खराब होने के साथ कई जगहों पर महिला गार्ड की भी तैनाती नहीं की गई है. यही नहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार से सत्ता पक्ष के किसी भी जनप्रतिनिधि ने मिलने की कोशिश नहीं की.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग करते हुए मंगलवार को सुकमा जिले के बंद का एलान किया है. इस बंद को सुकमा व्यापारी संघ का भी पूरा समर्थन मिला है. बता दें बीजेपी द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है. सुबह से सुकमा जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान ने बंद नजर आ रहे हैं.