BJP CM Name Announcement Highlights: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिलेगी ये जिम्मेदारी
Chhattisgarh BJP New CM: छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजों के सात दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
LIVE
Background
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज यानी रविवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए रेणुका सिंह (Renuka Singh) समेत 53 नवनिर्वाचित विधायक रायपुर (Raipur)पहुंच गए हैं. वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) का इंतजार किया जा रहा है. रमन सिंह के पहुंचने के बाद बैठक शुरू होगी. उधर, छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजधानी रायपुर में मौजूद हैं.
पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने छत्तीसगढ़ बीजेपी चीफ अरुण साव से रायपुर में पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बीजेपी के पर्यवेक्षक अपने साथ दो-तीन नाम लेकर आए हैं, जिन पर विधायकों के बीच चर्चा की जाएगी. विधायक दल की बैठक के बाद एक-एक विधायक से भी चर्चा की जाएगी और उनकी राय केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखी जाएगी.
आदिवासी चेहरे पर दांव लगा सकती बीजेपी
माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी आदिवासी चेहरे को अपना सीएम बनाएगी क्योंकि बड़ी संख्या में इस बार आदिवासी वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया. बीजेपी इसके जरिए आदिवासी बहुल दूसरे राज्यों को भी संदेश देना चाहती है. वहीं सूत्र बताते हैं कि सीएम पद की रेस में विष्णु देव साई का नाम सबसे आगे है क्योंकि साय न केवल अनुभवी नेता हैं बल्कि राज्य का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. वह केंद्र में मंत्री रह चुके हैं जबकि अरुण साव से पहले प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. सीएम पद की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व सीएम रमन सिंह, रामविचार नेताम और अरुण साव का नाम भी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में नवंबर में दो चरणों में मतदान कराए गए थे. राज्य की 90 सीटों पर कराए गए मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आए जिसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. बीजेपी को 54 जबकि कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें- Durg News: दुर्ग में अगर कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाइए सावधान, आसमान से रखी जा रही है नजर
गौतम गंभीर ने विष्णु देव को दी बधाई
पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ''मैं उन्हें बधाई दूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विकास होगा.''
छत्तीसगढ़ सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लगी विष्णु देव साय की तस्वीर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल का बदला फोटो. लगाई गई नवनियुक्त सीएम विष्णु देव साय की तस्वीर.
राज्यपाल ने विष्णु देव साय को दिया कैबिनेट गठन का आमंत्रण
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को कैबिनेट के गठन का आमंत्रण दिया.
कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया- विष्णु देव साय
विष्णु देव साय ने कहा कि बीजेपी वास्तव में आदिवासी कौम की चिंता करती है. कांग्रेस ने इन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.
विष्णु देव साय के सीएम चुने जाने को रमन सिंह ने बताया उपलब्धि
विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के सीएम चुने जाने पर रमन सिंह ने कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है. एक योग्य आदमी को मुख्यमंत्री के पद का दायित्व मिला है. विष्णु देव साय एक नए दायित्व में निश्चित रूप से सफल होंगे. संगठन में सबकी भूमिका तय रहती है. डिप्टी सीएम के दो पदों के बारे में चर्चा हुई है."