BJP CM Name Announcement Highlights: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिलेगी ये जिम्मेदारी
Chhattisgarh BJP New CM: छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजों के सात दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
LIVE

Background
गौतम गंभीर ने विष्णु देव को दी बधाई
पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ''मैं उन्हें बधाई दूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विकास होगा.''
छत्तीसगढ़ सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लगी विष्णु देव साय की तस्वीर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल का बदला फोटो. लगाई गई नवनियुक्त सीएम विष्णु देव साय की तस्वीर.
राज्यपाल ने विष्णु देव साय को दिया कैबिनेट गठन का आमंत्रण
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को कैबिनेट के गठन का आमंत्रण दिया.
कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया- विष्णु देव साय
विष्णु देव साय ने कहा कि बीजेपी वास्तव में आदिवासी कौम की चिंता करती है. कांग्रेस ने इन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.
विष्णु देव साय के सीएम चुने जाने को रमन सिंह ने बताया उपलब्धि
विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के सीएम चुने जाने पर रमन सिंह ने कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है. एक योग्य आदमी को मुख्यमंत्री के पद का दायित्व मिला है. विष्णु देव साय एक नए दायित्व में निश्चित रूप से सफल होंगे. संगठन में सबकी भूमिका तय रहती है. डिप्टी सीएम के दो पदों के बारे में चर्चा हुई है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

