BJP CM Name Announcement Highlights: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Chhattisgarh BJP New CM: छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजों के सात दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Dec 2023 09:02 PM
गौतम गंभीर ने विष्णु देव को दी बधाई

पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ''मैं उन्हें बधाई दूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विकास होगा.''

छत्तीसगढ़ सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लगी विष्णु देव साय की तस्वीर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल का बदला फोटो. लगाई गई नवनियुक्त सीएम विष्णु देव साय की तस्वीर.

राज्यपाल ने विष्णु देव साय को दिया कैबिनेट गठन का आमंत्रण

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को कैबिनेट के गठन का आमंत्रण दिया. 

कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया- विष्णु देव साय

विष्णु देव साय ने कहा कि बीजेपी वास्तव में आदिवासी कौम की चिंता करती है. कांग्रेस ने इन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.

विष्णु देव साय के सीएम चुने जाने को रमन सिंह ने बताया उपलब्धि

 विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के सीएम चुने जाने पर रमन सिंह ने कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है. एक योग्य आदमी को मुख्यमंत्री के पद का दायित्व मिला है. विष्णु देव साय एक नए दायित्व में निश्चित रूप से सफल होंगे. संगठन में सबकी भूमिका तय रहती है. डिप्टी सीएम के दो पदों के बारे में चर्चा हुई है."

टीएस सिंहदेव ने विष्णु देव साय को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राज्य के नए सीएम चुने गए विष्णु देव साय को बधाई दी है. 

टीएस सिंहदेव ने विष्णु देव साय को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राज्य के नए सीएम चुने गए विष्णु देव साय को बधाई दी है. 

छत्तीसगढ़ का जातीय समीकरण

एसटी – 31 फीसदी
एससी – 13 फीसदी
ओबीसी – 44 फीसदी
सवर्ण – 9 फीसदी
मुस्लिम – 2 फीसदी
ईसाई – 2 फीसदी

अरुण साव का राजनीतिक करियर

अरुण साव मुंगेली जिले की लोरमी सीट से विधायक हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं. बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. पहली बार विधायक चुने गए हैं. 55 वर्ष की उम्र में विधायक बने हैं. 

विजय शर्मा का राजनीतिक करियर

विजय शर्मा कबीरधाम जिले के कवर्धा से विधायक हैं. 39,592 वोटों के अंतर से मंत्री मोहम्मद अकबर को हराया. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं.
बीजेपी युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 50 वर्ष की उम्र में पहली बार विधायक बने हैं. 

विष्ण देव साय ने सरकार के गठन का दावा पेश किया

छत्तीसगढ़ के अगले सीएम विष्णु देव साय की ओर से राज्यपाल को नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया. बता दें आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम को लेकर विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाई गई.

छत्तीसगढ़ में होंगे दो डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम होंगे. अरुण साव और विजय शर्मा के नाम पर लगी मुहर.

विष्णु देव साय पहुंचे राजभवन

बीजेपी के विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुने जाने के बाद  विष्णु देव साय राजभवन पहुंच गए हैं. उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था.

भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय को दी बधाई

कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं : भूपेश बघेल

बीजेपी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को आभार- विष्णु देव साय

54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान मुझे बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं पार्टी की शानदार जीत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं : विष्णु देव  साय 


 

सरकार गठन के बाद सबसे पहले यह काम करेंगे विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जो जनता से वादे किए हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करें. हम मोदी जी की गारंटियों को पूरा करेंगे. हमारा पहला कार्य आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना होगा. 

विष्णु देव साय के चुनाव पर रेणुका सिंह ने जाहिर की खुशी

बीजेपी विधायक रेणुका सिंह सरुता ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी किसान परिवार से आने वाले आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है."

सीएम चुने जाने पर विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया

विष्णु देव साय ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के रूप में मैं अपनी सरकार के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास करूंगा. आज, मुझे सर्वसम्मति से विधानसभा के नेता के रूप में चुना गया है. मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी हूं.


 

विष्णु देव साय को रमन सिंह ने दी बधाई

रमन सिंह ने विष्णु देव साय को सीएम बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय को अशेष शुभकामनाएं राज्य में प्रगतिशील परिवर्तन होगा.

श्रेष्ठ और अनुभवी कार्यकर्ता को हमने चुना- ओम माथुर

BJP नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

कोई नहीं कर पाया विष्णुदेव साय का विरोध- नारायण चंदेल

छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक पर भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा कि विष्णुदेव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया.

छत्तीसगढ़ के अगले सीएम होंगे विष्णु देव साय

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम की घोषणा कर दी है. सूत्रों के मुताबिक विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के अगले सीएम होंगे. विष्णु देव साय केंद्र में पहले मंत्री भी रह चुके हैं. 

अपने साथ नाम लेकर आए हैं पर्यवेक्षक

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी पर्यवेक्षक दो-तीन नाम लेकर आए हैं जिनपर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी. इसके बाद एक-एक विधायकों के साथ भी चर्चा की जाएगी.

रायपुर में हैं बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक

बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत गौतम भी राजधानी रायपुर में हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की है.

बैठक के लिए रायपुर पहुंचे बीजेपी विधायक

छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक होनी है. इसके लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रायपुर पहुंच गए हैं. 

बैकग्राउंड

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज यानी रविवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए रेणुका सिंह (Renuka Singh) समेत 53 नवनिर्वाचित विधायक रायपुर (Raipur)पहुंच गए हैं. वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) का इंतजार किया जा रहा है. रमन सिंह के पहुंचने के बाद बैठक शुरू होगी. उधर, छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजधानी रायपुर में मौजूद हैं.


पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने छत्तीसगढ़ बीजेपी चीफ अरुण साव से रायपुर में पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बीजेपी के पर्यवेक्षक अपने साथ दो-तीन नाम लेकर आए हैं, जिन पर विधायकों के बीच चर्चा की जाएगी. विधायक दल की बैठक के बाद एक-एक विधायक से भी चर्चा की जाएगी और उनकी राय केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखी जाएगी. 


आदिवासी चेहरे पर दांव लगा सकती बीजेपी
माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी आदिवासी चेहरे को अपना सीएम बनाएगी क्योंकि बड़ी संख्या में इस बार आदिवासी वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया. बीजेपी इसके जरिए आदिवासी बहुल दूसरे राज्यों को भी संदेश देना चाहती है. वहीं सूत्र बताते हैं कि सीएम पद की रेस में विष्णु देव साई का नाम सबसे आगे है क्योंकि साय न केवल अनुभवी नेता हैं बल्कि राज्य का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. वह केंद्र में मंत्री रह चुके हैं जबकि अरुण साव से पहले प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. सीएम पद की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व सीएम रमन सिंह, रामविचार नेताम और अरुण साव का नाम भी शामिल हैं.


छत्तीसगढ़ में नवंबर में दो चरणों में मतदान कराए गए थे. राज्य की 90 सीटों पर कराए गए मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आए जिसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. बीजेपी को 54 जबकि कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं. 


ये भी पढ़ेंDurg News: दुर्ग में अगर कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाइए सावधान, आसमान से रखी जा रही है नजर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.