(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP CM Name Announcement Live: छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान, विष्णु देव साय के सिर पर सजा ताज
BJP Chief Minister Candidate: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम का एलान आज कर दिया गया है. विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है.
LIVE
Background
BJP Chief Minister Candidate: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन अभी तक तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को ही आ चुके हैं और लगभग एक हफ्ता होने को है. इन तीनों राज्यों में से एक मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सरकार रिपीट की है और पार्टी का मौजूदा मुख्यमंत्री भी है तो वहीं दो अन्य राज्य- छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने इसबार चुनाव जीता है.
दरअसल तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को आंतरिक गुटबाजी के चलते मुख्यमंत्री का ऐलान करने में देरी हो रही है. इसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी तमाम समीकरण साधते हुए मुख्यमंत्री बनाने की भी कोशिश है. बीजेपी ने कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब तलाशने के लिए तीनों राज्यों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे और केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के बाद विधायक दल की औपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
किस राज्य में बीजेपी ने किसको बनाया है पर्यवेक्षक
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री और कद्दावर नेता राजनाथ सिंह को सौंपी है. उन्ही के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्येवक्षक बनाया गया है.
अरुण साव और विजय शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम के नाम भी फाइनल हो गए हैं. अरुण साव और विजय शर्मा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम होंगे. जबकि रमन सिंह विधनसभा अध्यक्ष होंगे.
राज्यपाल को पेश किया नई सरकार बनाने का दावा
छत्तीसगढ़ के अगले सीएम विष्णु देव साय की ओर से राज्यपाल को नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया. बता दें आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम को लेकर विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाई गई.
कोई नहीं कर पाया विष्णुदेव साय का विरोध- नारायण चंदेल
छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक पर भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा कि विष्णुदेव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया.
Chhattisgarh BJP MLA Meeting: 54 में से 53 विधायक पहुंचे रायपुर, रमन सिंह का इंतजार
अब तक 53 विधायक पहुंच चुके हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का इंतजार है. मुमकिन है कि रमन सिंह जब विधायक दल की बैठक शुरू हो उस दौरान पहुंचें.
Chhattisgarh New CM: अपने साथ सीएम के लिए तीन नाम लेकर आए हैं पर्यवेक्षक
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के पर्यवेक्षक अपने साथ दो-तीन नाम लेकर आए हैं, जिन पर विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद एक-एक विधायक से भी चर्चा की जाएगी और उनकी राय आला नेतृत्व के सामने रखी जाएगी.