BJP CM Name Announcement Live: छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान, विष्णु देव साय के सिर पर सजा ताज

BJP Chief Minister Candidate: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम का एलान आज कर दिया गया है. विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है.

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Dec 2023 06:28 PM
अरुण साव और विजय शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम के नाम भी फाइनल हो गए हैं. अरुण साव और विजय शर्मा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम होंगे. जबकि रमन सिंह विधनसभा अध्यक्ष होंगे.

राज्यपाल को पेश किया नई सरकार बनाने का दावा

छत्तीसगढ़ के अगले सीएम विष्णु देव साय की ओर से राज्यपाल को नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया. बता दें आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम को लेकर विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाई गई. 

कोई नहीं कर पाया विष्णुदेव साय का विरोध- नारायण चंदेल

छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक पर भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा कि विष्णुदेव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया.

Chhattisgarh BJP MLA Meeting: 54 में से 53 विधायक पहुंचे रायपुर, रमन सिंह का इंतजार 

अब तक 53 विधायक पहुंच चुके हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का इंतजार है. मुमकिन है कि रमन सिंह जब विधायक दल की बैठक शुरू हो उस दौरान पहुंचें.

Chhattisgarh New CM: अपने साथ सीएम के लिए तीन नाम लेकर आए हैं पर्यवेक्षक

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के पर्यवेक्षक अपने साथ दो-तीन नाम लेकर आए हैं, जिन पर विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद एक-एक विधायक से भी चर्चा की जाएगी और उनकी राय आला नेतृत्व के सामने रखी जाएगी.

Chhattisgarh MLA Meeting: 52 विधायक पहुंचे रायपुर

छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के 52 नवनिर्वाचित विधायक रायपुर पहुंच गए हैं. रेणुका सिंह भी रायपुर आ गई हैं.

MP New CM: शाम तक भोपाल पहुंच सकते हैं नरेंद्र सिंह तोमर

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम का फैसला लेने से पहले बीजेपी में विचार मंथन का दौर तेज है. इसी बीच नरेंद्र सिंह तोमर रविवार शाम चार बजे तक भोपाल पहुंच सकते हैं.

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की रेस में एक और नाम शामिल

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की रेस में गोमती साय का नाम भी शामिल है. माना जा रहा है कि रविवार शाम 6-7 बजे के करीब छत्तीसगढ़ के सीएम का नाम फाइनल हो जाएगा.


 

Rajasthan New CM: इस दिन होगी राजस्थान विधायक दल की बैठक

राजस्थान की विधायक दल की बैठक सोमवार या मंगलवार को होने की संभावना है. फ़िलहाल समय तय नहीं है. 

Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में बीजेपी कार्यालय पर्यवेक्षकों और प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में पार्टी कार्यालय में मुलाकात की.





Chhattisgarh CM Name: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री में विष्णु साय का नाम सबसे आगे

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की रेस में फिलहाल विष्णु देव साई का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. साय अनुभवी आदिवासी चेहरा हैं. उन्हें केंद्रीय मंत्री पद का अनुभव है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.

Chhattisgarh New CM: तीनों पर्वेक्षक रायपुर पहुंचे, आज हो सकता है सीएम के नाम का फैसला

छत्तीसगढ़ के तीनों पर्वेक्षक सर्वानंद सोनवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत गौतम रायपुर पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पर संशय खत्म हो जाए.

कब होगी एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक?

छत्तीसगढ़ में रविवार को 12 विधायक दल की बैठक होगी, जबकि मध्य प्रदेश में सोमवार को शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी. वहीं राजस्थान में भी विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी. इस बैठकों के बाद ही तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है.

सोमवार को अशोक गहलोत की इच्छा पूरी करेंगे- अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अशोक गहलोत के उस बयान का पलवार किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी की तरफ से सीएम के एलान में देरी पर सवाल उठाए थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सोमवार को अशोक गहलोत की इच्छा को पूरा करेंगे. 5 साल उनकी सरकार में केवल भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और आपसी मतभेद हीं देखें गए. अब उनको थोड़ी देर शांति से बैठना चाहिए. हमारी पार्टी में ऊपर से आदेश नहीं होते, भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र बहुत मजबूत है। सबसे विचार विमर्श करके विधायक दल की बैठक करके उसके बाद नेता चुना जाता है.

कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मिले निर्देश- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्देश भी दिए गए.

शिवसेना सांसद को नरेंद्र सिंह तोमर का जवाब

ग्वालियर में बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को चिंता करने की क्या जरूरत है? बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को चिंता होनी चाहिए.

शिवसेना सांसद को नरेंद्र सिंह तोमर का जवाब

ग्वालियर में बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को चिंता करने की क्या जरूरत है? बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को चिंता होनी चाहिए.

कांग्रेस ने पिछले चुनावों से बेहतर किया प्रदर्शन- रंधावा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इस बार पिछले मुकाबलों के मुकाबले राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारे 70 उम्मीदवाद जीते हैं और 8-9 उम्मीदवार तो ऐसे हैं जो 300-500 से भी कम वोटों से हारे हैं. हार पर चर्चा हुई है. हमने पूरे मन से चुनाव लड़ा है. अभी नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक कब?

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कब होगी? इस सवाल पर भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी.

मुख्यमंत्री के सस्पेंस पर बोले मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार वी डी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा? उप मुख्यमंत्री कौन होगा. इसका जवाब सही समय पर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के लिए अच्छा क्या होगा, इसको लेकर पार्टी नेतृत्व सही फैसला करेगा.





अलग-अलग समूहों में विधायकों से बात करेंगे नड्डा

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ राजस्थान के विधायकों का ऑन लाइन संवाद अलग-अलग समूह में होगा. विधायकों की संख्या 115 होने के कारण तीन से चार समूह में ये संवाद कार्यक्रम होगा. इसके लिए तीन चरण तय किए गए हैं और शाम आठ बजे तक ये संवाद जारी रहेगा. करीब 30-35 विधायक एक बार में संवाद में शामिल रहेंगे.

योगी बालकनाथ बोले- अभी उन्हें और अनुभव हासिल करने की जरूरत

मुख्यमंत्री पद पर मची रार के बीच राजस्थान में इस पद के एक दावेदार योगी बालकनाथ ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा की जनता मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. योगी बालकनाथ ने आगे लिखा, "मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है."





छत्तीसगढ़ में कल होगी विधायक दल की बैठक, हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

छ्त्तीसगढ़ में भी विधायक दल की बैठक की तारीख सामने आ गई है. रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कल यानी रविवार को होगी. विधायक दल की बैठक में तीनों पर्यवेक्षक और प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन मौजूद रहेंगे.

सोमवार शाम चार बजे भोपाल में होगी बीजेपी के विधायक दल की बैठक

भोपाल में सोमवार को शाम चार बजे भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में विधायक दल की बैठक होगी. विधायकों को इस बाबत संदेश जाने लगे हैं. मध्य प्रदेश के लिए बनाए गए पर्यवेक्षको भी सोमवार की सुबह ही आएंगे. इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान भी हो सकता है.

विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों से बातचीत करेंगे जेपी नड्डा

विधायक दल की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा राजस्थान के विधायकों से संवाद करेंगे. शाम पांच बजे जे पी नड्डा विधायकों से ऑन लाइन संवाद करेंगे. इसके लिए सभी विधायकों को ऑनलाइन मीटिंग के लिए लिंक भेजा गया है.

विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों से बातचीत करेंगे जेपी नड्डा

विधायक दल की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा राजस्थान के विधायकों से संवाद करेंगे. शाम पांच बजे जे पी नड्डा विधायकों से ऑन लाइन संवाद करेंगे. इसके लिए सभी विधायकों को ऑनलाइन मीटिंग के लिए लिंक भेजा गया है.

1 बजे सीपी जोशी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज दोपहर एक बजे राजस्थान बीजेपी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान जोशी विधायक दल की बैठक, पर्यवेक्षक और विधायकों के जयपुर पहुंचने को लेकर अधिकृत जानकारी दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी कर रही देरी, अशोक गहलोत ने यूं कसा तंज

मुख्यमंत्री के चयन में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हो रही देरी पर केयरटेकर मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक गहलोत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने सीएम के चयन में इतना समय लगाया होता तो बीजेपी शोर मचाने लगती. गहलोत ने कहा कि गोगामड़ी मामले में उन्हें एनआईए जांच के लिए नो ऑब्जेक्शन के कागजात पर साइन किया, जबकि ये काम नए मुख्यमंत्री को करना चाहिए था.





राजस्थान में ये हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार

  • वसुंधरा राजे सिंधिया

  • गजेंद्र सिंह शेखावत

  • अश्विनी वैष्णव

  • अर्जुन मेघवाल

  • सीपी जोशी

  • बाबा बालक नाथ

  • राज्यवर्धन सिंह

  • दीया कुमारी

  • किरोड़ी लाल मीणा

  • ओम बिरला

  • ओम माथुर

  • सुनील बंसल

  • निंबाराम

मध्य प्रदेश में ये हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार

  • शिवराज सिंह चौहान

  • कैलाश विजयवर्गीय

  • ज्योतिरादित्य सिंधियाा

  • नरेंद्र सिंह तोम

  • प्रह्लाद पटेल

  • सुमेर सिंह सोलंकी

छत्तीसगढ़ में भी सीएम पर रार, ये पर्वेक्षक निकालेंगे रास्ता

छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री पर रार इस राज्य में भी बीजेपी को झेलनी पड़ रही है. पार्टी ने यहां भी पर्यवेक्षक बना रास्ता निकालने की कोशिश की है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्येवक्षक बनाया गया है.

कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री? बीजेपी के पर्यवेक्षक आज करेंगे तलाश 

मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन सदस्यों को पर्यवेक्षक बनाया है. इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा का नाम शामिल है. ये विधायकों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रिपोर्ट बनाएंगे और केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. इसी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्थिति साफ हो पाएगी.

राजस्थान में बीजेपी के मुख्यमंत्री को तलाशेंगे ये पर्यवेक्षक

राजस्थान में चुनावी नतीजों के लगभग एक हफ्ते बाद भी मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ नहीं हुई है. ऐसे में बीजेपी ने तीन वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है, जो इस जटिल काम को पूरा करेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है. ये तीनों आज राजस्थान के विधायकों से बातचीत करेंगे और उसी के आधार पर रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगा. 

बैकग्राउंड

BJP Chief Minister Candidate: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन अभी तक तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को ही आ चुके हैं और लगभग एक हफ्ता होने को है. इन तीनों राज्यों में से एक मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सरकार रिपीट की है और पार्टी का मौजूदा मुख्यमंत्री भी है तो वहीं दो अन्य राज्य- छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने इसबार चुनाव जीता है. 


दरअसल तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को आंतरिक गुटबाजी के चलते मुख्यमंत्री का ऐलान करने में देरी हो रही है. इसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी तमाम समीकरण साधते हुए मुख्यमंत्री बनाने की भी कोशिश है. बीजेपी ने कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब तलाशने के लिए तीनों राज्यों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे और केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के बाद विधायक दल की औपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.


किस राज्य में बीजेपी ने किसको बनाया है पर्यवेक्षक


भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री और कद्दावर नेता राजनाथ सिंह को सौंपी है. उन्ही के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्येवक्षक बनाया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.