Darima Airport: अंबिकापुर ज़िले के दरिमा एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान कब टेकओवर करेगा इसकी तारीख़ तो फ़िलहाल तय नहीं हुई है पर इससे पहले दरिमा का मां महामाया एयरपोर्ट बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के लिए राजनैतिक नूरा कुश्ती की रण भूमि बन गया है. पहले बिना डीजीसीए के फ़ाइनल निरीक्षण के छत्तीसगढ़ सरकार ने यहां एक प्लेन उतार कर एयर स्ट्रिप की टेस्टिंग का दावा किया तो वहीं अब डीजीसीए की टीम के यहां पहुंचने के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने कहा कि झूठ के बलबूते बनी सरकार के मुखिया को झूठ बोलने के सिवाय कुछ नहीं आता है.
'निर्माण ख़राब हुआ तो होगी वसूली'
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की टीम के साथ दरिमा के मॉ महामाया एयरपोर्ट पर निरीक्षण करने पहुंची केन्द्रीय राज्य मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने राज्य सरकार द्वारा कराए गए टेस्टिंग लैंडिंग पर कहा कि प्रदेश सरकार के लोग प्रोटोकॉल को समझते ही नहीं है. इस भ्रष्ट सरकार में जहां 24 घंटे में कलेक्टर के ट्रांसफ़र हो जाते हैं तो वहीं एक घंटे में भी कलेक्टर एसपी बदल दिए जाते हैं. रेणुका सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश के अधिकारी छोटे-छोटे नेताओं से इसलिए डरते हैं कि कहीं वो मुख्यमंत्री से हमारी शिकायत ना कर दें और उनका ट्रांसफ़र न हो जाए. इसलिए अधिकारी नेताओं के पैर छूते हैं. इतना ही नहीं बातों ही बातों में केन्द्रीय राज्य मंत्री ने संकेत देते हुए कहा कि ये रनवे और टर्मिनल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया है. अगर इनकी गुणवत्ता सही नहीं हुई तो फिर से इसका निर्माण भी कराया जाएगा और राशि भी वसूल की जाएगी.
'भ्रष्ट मुख्यमंत्री को झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं आता'
इस महीने की शुरुआत में प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों टी एस सिंहदेव और अमरजीत भगत के द्वारा फ़्लाइट टेस्टिंग के दावे किए गए. फिर दो दिन बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर गुणवत्ता की सराहना की थी. वहीं प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह पर श्रेय लेने का आरोप लगाया था जिस पर पलटवार करते हुए रेणुका सिंह ने कहा झूठ के आधार पर बनी सरकार के मुखिया और प्रदेश भ्रष्ट मुख्यमंत्री को झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं आता है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए केन्द्र सरकार ने 56 करोड़ 50 लाख रुपए दिए हैं.
एयरपोर्ट का नाम बदलने की उठी मांग
एयरपोर्ट को लेकर राजनैतिक नूरा कुश्ती के बीच एक आवेदन पत्र की जमकर चर्चा में है. दरअसल इस पत्र में एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की गई है. केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह के नाम पर लिखे पत्र में एयरपोर्ट के नाम में दरिमा पंचायत का नाम शामिल करने की मांग की गई है चूंकि यह एयरपोर्ट दरिमा पंचायत में बना हुआ है. पत्र में ये भी लिखा है कि दरिमा नाम जोड़े जाने से क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को सम्मान मिल सकेगा और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर तक जाना जाएगा. बहरहाल ग्रामीणों की इस मांग पर क्या पहल होती है ये तो नहीं पता पर एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने से क्षेत्र के लोगों का भला जरूर होगा.
यह भी पढ़ें: