Chhattisgarh News: बीजेपी के पार्षद उम्मीदवार ने नगरी निकाय चुनावों के ठीक पहले अपना नाम लिया वापस, जानिए क्या है कारण
भिलाई नगर निगम में कुछ ऐसा हुआ कि जिससे भाजपा में हलचल मच गई है. यहां से बीजेपी की पार्षद के उम्मीदवार अजितेश सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है.
![Chhattisgarh News: बीजेपी के पार्षद उम्मीदवार ने नगरी निकाय चुनावों के ठीक पहले अपना नाम लिया वापस, जानिए क्या है कारण BJP councilor candidate withdraws his name just before civic polls ann Chhattisgarh News: बीजेपी के पार्षद उम्मीदवार ने नगरी निकाय चुनावों के ठीक पहले अपना नाम लिया वापस, जानिए क्या है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/c733000d55b8eb83aac12ef54f15e004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg News: छत्तीसगढ़ में 15 नगरी निकायों में चुनाव जारी है और कल नामांकन भरे उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने का दिन था. लेकिन कल भिलाई नगर निगम में कुछ ऐसा हुआ कि जिससे भाजपा में हलचल मच गई है. दरअसल भिलाई नगर निगम चुनाव में वार्ड 19 से भाजपा ने अजितेश सिंह को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया था. लेकिन आज नाम वापसी के दिन भाजपा उम्मीदवार अमितेश सिंह ने नगर निगम पहुंचकर अपना नाम वापस ले लिया. आपको बता दें कि अजितेश सिंह को पार्टी ने बी फॉर्म बी दे दिया था भाजपा उम्मीदवार अजितेश सिंह के इस कदम से भाजपा में हड़कंप मच गई है.
अपने गुरु को टिकट नही दिए जाने से नाराज होकर नाम वापस लिया
अजितेश सिंह का कहना है कि मेरे वार्ड से चुनाव जीतने का दम रखने वाले भाजपा के रामानंद मौर्या को भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से वह नाराज था अमितेश का मानना है कि रामानंद मौर्या अमितेश के राजनीतिक गुरु हैं. ऐसे में उन्हें ना टिकट देकर अमितेश को टिकट देना अमितेश को नागवार गुजरा इसलिए वे आज नाम वापसी के अंतिम दिन पहुंच कर चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इसके पीछे अजितेश का कहना है कि मैं भाजपा को सबक सिखाना चाहता था. इसलिए मैं पहले पार्टी को मना नहीं किया और आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन आकर अपना नाम वापस ले लिया.
अब कांग्रेस पार्षद और निर्दलीय पार्षद में होगी सीधी टक्कर
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 19 राजीव नगर में अब भाजपा से कोई उम्मीदवार नहीं लड़ेगा। अब वहां पर अगर सीधी टक्कर की बात की जाए. तो कांग्रेस से पार्षद उम्मीदवार राजेंद्र अरोरा व निर्दलीय खड़े हुए रामानंद मौर्या के बीच सीधी टक्कर होगी. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा को जिस उम्मीदवार ने ऐन वक्त पर धोखा दिया है क्या वह इसका सही फैसला था या नहीं?
यह भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज छाया रहेगा कोहरा, कल से चलेंगी बर्फीली हवाएं, जानें मौसम का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)