Chhattisgarh Elections: अमित शाह के दौरे पर टीएस सिंह देव बोले- 'बीजेपी को हर कोशिश करनी...'
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को छत्तीसगढ़ भेजना शुरू कर दिया है जिसपर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तंज कसा है.
Chhattisgarh News: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) चुनाव से पहले लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर पार्टी नेताओं संग आगे की रणनीति पर बैठक कर रहे हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर सियासत बढ़ गई है और सत्तारूढ़ कांग्रेस ने यहां तक कह दिया कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता कमजोर हैं इसलिए अमित शाह को यहां आना पड़ रहा है. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) का भी बयान सामने आया है.
टीएस सिंह देव ने दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है और इसलिए बीजेपी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का बार-बार दौरा कर रहे हैं. सरगुजा में मीडिया से बातचीत में टीएस सिंह देव ने कहा, "वह बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. छत्तीसगढ़ में यह माना जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस की स्थिति सुदृढ़ है. बीजेपी को चुनौती मिल रही है तो उसको हर प्रय़ास करना पड़ेगा. बाहर से आकर अगर काम करना पड़ रहा है तो वह राज्य में खुद ही आंक रहे हैं कि वे कमजोर हैं.''
राहुल गांधी क्यों नहीं आए छत्तीसगढ़, डिप्टी सीएम ने बताई यह वजह
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'यहां खड़गे जी और राहुल गांधी जी वैसा आकर यहां टाइम नहीं दे रहे. सोनिया जी भी बेंगलुरु गईं. यहां तो आकर समय नहीं दे रही हैं. प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय स्तर के नेता उस स्तर पर नहीं आ रहे हैं. इसलिए नहीं आए क्यों, क्योंकि यह सर्वे का आकलन है कि चुनाव में कांग्रेस को जनता का साथ मिलेगा.''
अमित शाह के दौरे पर यह बोले सुशील आनंद
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह चुनाव को लेकर अब तक तीन बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस के संचार विभाग के चीफ सुशील आनंद शुक्ला ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं को राष्ट्रीय नेता अक्षम और नाकाबिल समझ रही है. यही वजह है कि हर सप्ताह बैठक लेने के लिए खुद अमित शाह यहां आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jashpur: टूटे पुल ने बारिश में बढ़ाई परेशानी, उफनते नाले पार करते हैं स्कूली बच्चे, खाट से अस्पताल जाते हैं मरीज