Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पड़ रही रेड पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बिफरे हुए हैं. सीएम बघेल का आरोप है कि केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) उनके करीबियों को जेल में डालने की धमकी दे रही है. सीएम बघेल ने कहा कि जब केस का कोई आधार ही नहीं है तो वे लोगों को जेल में डालने के अलावा क्या कर सकती है. 


सीएम बघेल ने कहा, 'हमें धमकाते हैं कि आप इस पेपर पर हस्ताक्षर करो नहीं तो जेल जाओगे. जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे. जेल तो भेज ही रहे हैं और डरा डरा कर जेल भेज रहे हैं. अब वो केस है ही नहीं. पहले मामले की जांच आईटी करती है. फिर उसी की जांच ईडी करती है. अब कोर्ट जाकर कह रहे हैं कि सीबीआई जांच करे. मैं कहता हूं कि अब इंटरपोल को केस दे दो. अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से जांच करा लो.''



अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर घेरा, तो सीएम बघेल ने दिया यह जवाब
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ का दौरा किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'दिल्ली का दरबार' प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकता है. उन्होंने सीएम भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि जनता को तय करना है कि वे सीएम बघेल की भ्रष्ट सरकार को एक और मौका देना चाहती है या विकास के लिए बीजेपी को चुनना चाहती है. इस पर सीएम बघेल ने भी पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे पता चला है कि 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी हुआ है, जिसमें कार्टून ज्यादा है. इसने वही आरोप लगाए हैं जो विधानसभा या उसके बाहर बाहर लगाया जाता रहा है. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के VIP जिले में बिना लाइसेंस चल रहे थे 4 अस्पताल, फिर DM ने लिया बड़ा एक्शन