Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. सीएम बघेल ने जेपी नड्डा के बयान उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी नफरत की का मेगा शॉपिंग मॉल खोला है.


सीएम ने नड्डा के बयान पर कहा- जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती. उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते. जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है.


उन्होंने कहा- राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब तक इनका(भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता.



OLX में डायनिंग टेबल खरीदने का झांसा देकर युवक से ऑनलाइन ठगी, शिकायत पर बैंक ने खाता किया ब्लॉक


नड्डा ने राहुल की ‘मोहब्बत की दुकान’ को बताया ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’
दीगर है कि जे पी नड्डा ने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने’ के राहुल गांधी के नारे की पृष्ठभूमि में सोमवार को उनपर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेता ने ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ खोल रखा है.


नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारत का गौरव अच्छा नहीं लगता और वह भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने का प्रयास करते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘जब जब भारत नये कीर्तिमान स्थापित करता है... जब जब भारत के नेतृत्व का लोग लोहा मानते हैं, तब तब हमारे कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी.... बढ़ते गौरव से पता नहीं उन्हें क्या समस्या होती है...ये गौरव उनको पचता नहीं है. यह गौरव उनको अच्छा नहीं लगता.’’


नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के कोविड 19 रोधी टीकों की तारीफ करते हैं और भारत में निर्मित टीकों पर सवाल खड़े करते हैं.