JP Nadda in Narayanpur: आज नक्सलियों के गढ़ जाएंगे जेपी नड्डा, नक्सल अटैक में मारे गए BJP जिला उपाध्यक्ष को देंगे श्रद्धांजलि
Chhattisgarh News: जेपी नड्डा जगदलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद नारायणपुर में बीजेपी नेता सागर साहू कं अतिम संस्कार में शामिल होंगे.
![JP Nadda in Narayanpur: आज नक्सलियों के गढ़ जाएंगे जेपी नड्डा, नक्सल अटैक में मारे गए BJP जिला उपाध्यक्ष को देंगे श्रद्धांजलि BJP JP Nadda Chunavi Shankhnad in Jagdalpur attend bjp leader funeral today ann JP Nadda in Narayanpur: आज नक्सलियों के गढ़ जाएंगे जेपी नड्डा, नक्सल अटैक में मारे गए BJP जिला उपाध्यक्ष को देंगे श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/077c7b27f96f94ad2cad6beb61219ef81676086882408645_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Nadda Jagdalpur Rally: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर पहुंच रहे हैं, बस्तर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है, जेपी नड्डा बस्तर में होने वाले आम सभा और लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से नारायणपुर जाएंगे और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष के अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे. देर रात हुए नक्सली घटना को देखते हुए इधर जेपी नड्डा के स्वागत में ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं,
दरअसल, शुक्रवार की देर रात बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के घर में घुसकर नक्सलियों के द्वारा एक-47 से गोली मारकर उनकी हत्या करने के बाद पूरे नारायणपुर में दहशत का माहौल है. शनिवार सुबह से ही बीजेपी के बड़े नेता नारायणपुर पहुंच रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसकी जानकारी लगने के बाद तुरंत प्रोटोकॉल में बदलाव कर राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब घोर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता का दौरा हो रहा है. इधर उनकी सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों को शनिवार सुबह से सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है.
सीधे नारायणपुर पहुंचेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा सुबह11 विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे और इस दौरान उनके स्वागत में किसी तरह की कोई आतिशबाजी ,ढोल नगाड़े जैसे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी मंदिर पहुंच यहां छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खुशहाली और उनके सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना करेंगे, और उसके बाद बीजेपी कार्यालय में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे, और करीब दोपहर 2 बजे ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे, करीब 1 घंटे तक मंचीय कार्यक्रम होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से नारायणपुर के छोटे डोंगर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के अंतिम संस्कार में शामिल होने के साथ शोकाकुल परिवार से भी मुलाकात करेंगे ,उनके साथ प्रदेश स्तर के बीजेपी के नेतागण भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष वापस जगदलपुर पहुंच अपने विशेष विमान से कोलकाता जाएंगे.
सप्ताह भर में 2 बीजेपी नेताओं की हत्या
इधर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नारायणपुर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और शनिवार सुबह से ही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के घर के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है ,बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए नारायणपुर के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाए गए हैं, इसके अलावा जिला मुख्यालय के साथ छोटे डोंगर भी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, गौरतलब है कि शुक्रवार रात को जिस तरह से नक्सलियों ने छोटे डोंगर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर मौजूद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के घर में घुसकर उन्हें गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई और इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वही कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष की भी घर में पहुंच कर हत्या कर दी थी, सप्ताह भर में लगातार हुए दो बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद अंदरूनी क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
सागर साहू को पार्टी कार्यालय में ही देंगे श्रद्धांजलि
ताज अपडेट यह है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणपुर जिला मुख्यालय में बीजेपी कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देंगे. बीजेपी कार्यालय में ही शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगेत्र. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरक्षा कारणों से छोटे डोंगर जिला उपाध्यक्ष के ग्रह ग्राम नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नाराणपुर में BJP जिला उपाध्यक्ष को नक्सलियों ने घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)