Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को लेकर एक बार फिर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और राज्य के पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने बड़ा बयान दिया. केदार कश्यप ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा को पैर छूकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता से मांफी मांगनी चाहिए. क्योंकि अपने इस कार्यकाल के पूरे 4 साल कवासी लखमा ने नाच-गाना में बिता दिया. उनके ही विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी बेमौत मारे जा रहे हैं, लेकिन मंत्री केवल नाच गाना ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री विकास के नाम पर आदिवासियों को धोखा दे रहे हैं. इन 4 सालों में उनके विधानसभा में माफियाओं का राज बढ़ गया है.
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आगे कहा कि यही नहीं सरकारी चावल की भी जमकर तस्करी हो रही है. सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में बैठने को मजबूर हैं. साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र में तेजी से धर्मांतरण भी हो रहा है, लेकिन मंत्री कवासी लखमा छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगना छोड़ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो पाने के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कह रहे हैं.
आदिवासी ग्रामीण धरने पर बैठने को मजबूर
जगदलपुर के बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केदार कश्यप ने बस्तर संभाग में राज्य सरकार के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि विकास के नाम पर कांग्रेस की सरकार आदिवासियों से छलावा कर रही है. छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ बस्तर संभाग में भी माफियाओं का राज बढ़ गया है और जमकर लूट-खसूट जारी है. मंत्री कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र में ही तेंदूपत्ता के लिए यहां के आदिवासी ग्रामीण धरने पर बैठने को मजबूर हुए. स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पाने की वजह से कई ग्रामीणों की जान चली गयी. कई निर्दोष ग्रामीणों की हत्या हो गई, लेकिन मंत्री कवासी लखमा को ग्रामीणों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है और बड़े-बड़े विकास के दावे कर रहे हैं.