केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद बीजेपी शासित प्रदेशों में वैट की दरें कम करने को लेकर होड़ मच गई. बीजेपी शासित कई राज्यों ने पेट्रोल-और डीजल की कीमतों में कटौती की है. इसके बाद गैर बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर ईंधन की दरों से वैट घटाने का दबाव बढ़ गया है. वही, दूसरी ओर गैर बीजेपी राज्यों में बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी राज्य सरकार से वैट की दरें कम करने की मांग कर रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी इकाई ने सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर हमला शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर सीएम बघेल को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर पूछा, "केंद्र को ज्ञान देने वाले भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में वैट कब कम कर रहे हो?"
छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.88 प्रति लीटर का मिल रहा है. वही, राज्य में डीजल का रेट 93.78 प्रति लीटर हो गया है. केंद्र द्वारा एक्साइज शुल्क में कटौती किये जाने से पहले डीजल की कीमत 106.35 रुपये प्रति लीटर थी. बता दें कि केंद्र सरकार ने छोटी दिवाली पर पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: