(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सरगुजा में थाने के अंदर बीजेपी नेता ने किया 'ऐसा काम', कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग, Video Viral
Surguja Viral Video: सरगुजा जिले के लखनपुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में थाने के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थाने में मौजूद प्रक्षिशु डीएसपी बीजेपी नेता को केक खिला रहे हैं और बाकी लोग तालियां बजा रहे है. इधर इस मामले पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मसले पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. मामला लखनपुर थाना का है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
दरअसल, लखनपुर थाने में पूर्व एल्डरमैन और क्षेत्र के बीजेपी नेता प्रदीप गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया. थाने में ही उन्होंने केक भी काटा. इधर जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लखनपुर के व्यवसायियों की थाने में पिछले दिनों बैठक बुलाई गई थी. बैठक में पता चला कि बीजेपी नेता प्रदीप गुप्ता का जन्मदिन है. तब थाने में ही केक मंगाया गया.
थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन ने बीजेपी नेता को अपने हाथों से केक खिलाया. इस बीच वहां मौजूद व्यवसायियों और पुलिसकर्मियों ने तालियां भी बजाईं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. चाहे बीजेपी नेता हों या फिर कांग्रेस के, किसी भी शासकीय कार्यस्थल पर निजी आयोजन करना अनुचित है. उन्होंने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी को चेतावनी देनी चाहिए.
इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर थाने में व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान एक व्यवसायी द्वारा वहां केक लाया गया था. पुलिस ने बुलवाकर केक नहीं काटा. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ऐसा किया गया.
बिलासपुर में हुडदंगों पर हुई थी कार्रवाई
बता दें कि बिलासपुर जिले में दो महीने पहले 2 युवक बीच रास्ते में ही तलवार लहराकर जन्मदिन मनाने लगे थे. दोनों ने अपनी कार को बीच रास्ते में खड़ा कर दिया था. इसके बाद दोनों ने तलवार से ही केक काटा. वहीं दूसरा युवक चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था मेरे भाई का बर्थ-डे है, आ जाओ सभी और तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मामला उसलापुर थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें:
Bastar Suicide: छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान ने एके -47 से खुद को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप