Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर इस नेता ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बताई वजह
बीजेपी नेता डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार के पीछे एंटी इनकंबेंसी वजह थी. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह ने भी ऐसा बयान दिया था.
Bastar News: अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) पहुंची भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कोंडागांव में प्रेस वार्ता के दौरान एक बड़ा बयान दिया है, पुरंदेश्वरी ने कहा कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार के पीछे एंटी इनकंबेंसी वजह थी, 15 साल सुशासन के बाद जनता की नाराजगी दिखी इसलिए भाजपा चुनाव हारी, पुरंदेश्वरी ने साफ तौर पर अपने बयान में यह बात कही, दरअसल भाजपा प्रदेश प्रभारी अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन रविवार को कोंडागांव जिला पहुंची, और यहां संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुई और चुनाव में मिली हार के साथ आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
उसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए एक सवाल पर पुरंदेश्वरी ने भाजपा की हार के पीछे एंटी इनकंबेंसी भी एक वजह बताई, गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बाद यह बड़ी बात भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव पुरंदेश्वरी ने कही है, पुरंदेश्वरी ने यह भी कहा कि चुनाव में हार के पीछे इनकंबेंसी फैक्टर के साथ जनता का मन होगा कि एक बार कांग्रेस को मौका दिया जाए, जिस वजह से भाजपा को हार मिली.
भाजपा के पक्ष में होंगे नतीजे
भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी ने यह भी कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं के बीच गिला शिकवा भी दूर किए गए हैं, साथ ही बूथ स्तर से आगामी चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने की बात कही है, इसके अलावा प्रदेश में भाजपा के लोगो के खिलाफ कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही ज्यादती के खिलाफ भी आवाज उठाने कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया है ,पुरंदेश्वरी का कहना है कि 15 साल के बाद सत्ता में आए कांग्रेस के सरकार के कार्य जनता देख चुकी है, कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छलावा के अलावा और कुछ नहीं किया है ऐसे में निश्चित तौर पर 2023 विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में होंगे.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नई तकनीक से किया जा रहा है पानी संरक्षण, की गई ये खास व्यवस्था