Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन के वादाखिलाफी को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक संतोष बाफना (Santosh Bafna) ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को पूर्व विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओ और स्थानीय ग्रामीणों के साथ जनाक्रोश पदयात्रा निकाली थी. दरअसल, नगरनार के कोपागुड़ा में एनएमडीसी ने साल 2008 में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का वायदा किया था, लेकिन आज अपनी घोषणा के 15 साल बीतने के बाद भी इस अस्पताल के लिए एक नीव तक नहीं रखी है. जिसको लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक संतोष बाफना लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर एनएमडीसी स्टील प्लांट के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. उनके साथ इस जन आक्रोश पदयात्रा में 500 से अधिक लोग शामिल हुए.
विधायक ने दी भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी
एनएमडीसी कंपनी के द्वारा स्टील प्लांट के लिए ग्रामीणों से जमीन अधिग्रहण के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात देने की घोषणा की गयी थी, लेकिन प्लांट स्थापित हुए 15 साल बीत चुके हैं और अब तक इस अस्पताल को लेकर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. बीजेपी के पूर्व विधायक का कहना है कि अगर जल्द ही NMDC प्रबंधन द्वारा इस अस्पताल के निर्माण को लेकर कोई जवाब नहीं आता है तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
22 एकड़ भूमि का किया गया था अधिग्रहण
दरअसल, एनएमडीसी द्वारा कोपागुड़ा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की गई थी और इसके लिए कोपागुड़ा में करीब 22 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी किया गया, लेकिन घोषणा के 15 साल बीत जाने के बाद बस्तरवासियों की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ ही यहां पर खेल मैदान भी बनाया जाना था. बीजेपी के पूर्व विधायक संतोष बाफना की अगुवाई में नगरनार और नानगुर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण इस जनाक्रोश पदयात्रा में शामिल हुए.
बीजेपी नेताओं ने एनएमडीसी स्टील प्लांट के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही संतोष बाफना ने कहा कि बस्तर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बुनियादी सेवाएं, शिक्षा और खेल जैसे अनेकों वायदे NMDC द्वारा स्टील प्लांट की स्थापना के दौरान जनता से किए गए थे, लेकिन एक भी वादा एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा पूरा नहीं किया गया है. इसलिए सोमवार को लगभग 500 की संख्या में उनके साथ स्थानीय ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर की जनाक्रोश पदयात्रा निकालकर अपना विरोध जताया. साथ ही प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा. संतोष बाफना ने कहा कि जल्द ही उनकी मांग को NMDC प्रबंधन पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में बीजेपी स्थानीय ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेगे और खुद भूख हड़ताल पर बैठेंगे.