Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां (political enthusiasts) भी तेज होने लगी है. सत्ता पर बैठे कांग्रेस सरकार (Congress government) को घेरने के लिए भाजपा ( BJP) लगातार प्रदेश में आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है. उसी सिलसिले में आज भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav) के सेक्टर 5 स्थित निवास का भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. और विधायक देवेंद्र और कांग्रेस सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की.
भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई जमकर झूमाझटकी
भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 के पास पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे इस दरमियान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी. विधायक देवेंद्र यादव के घर के घेराव करने पहुंची भाजपा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. प्रदर्शनकारी देवेंद्र यादव के खिलाफ लगातार नारे लगाते रहे भाजपा के नेताओं ने नगर निगम भिलाई और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं का आरोप था कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पूरी तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.
बीजेपी ने कहा नशे का गढ़ बन रही है भिलाई
भाजपा ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवेंद्र यादव भ्रष्टाचार के साथ-साथ नशे को बढ़ावा दे रहे है. उन्होंने कहा कि भिलाई लगातार नशे के गिरफ्त में आ रही है. भिलाई का युवा जुआ सट्टा और नशे के गिरफ्त में है. भिलाई नशे का गढ़ बन चुका है. लेकिन विधायक देवेंद्र यादव को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है.
भाजपा ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर लगाया यह आरोप
जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है. लगातार एक के बाद एक घोटाले सामने आते जा रहे है. कोयला,रेत और शराब घोटाले हो और इसकी आंच भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के पास पहुंची. ईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया और वो भी एक रडार पर है. भ्रष्टाचार के ऊपर और भिलाई नगर विधानसभा के अंदर एक तरह से पूरा विकास ठप्प हो गया है. पानी के 800 करोड़ और 10 करोड़ आवास के लिए दिए गए थे. उसके बावजूद भिलाई की जनता पानी के तरस रही है. जनता स्थानीय विधायक से तंग आई गई है. और जनता चाहती है कि जल्द से जल्द चुनाव हो और कांग्रेस के विधायक को हराकर बीजेपी के विधायक चुने.