Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं ने आबकारी विभाग के कार्यलय पर लगाया ताला, पुलिस अधिकारी और कार्यकर्ता आये आमने-सामने
Chhattisgarh BJP Protest: बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए, जिला आबकारी विभाग के कार्यलयों पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी महिला मोर्चा ने कहा इस सरकार से महिलाएं हताश हैं.
![Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं ने आबकारी विभाग के कार्यलय पर लगाया ताला, पुलिस अधिकारी और कार्यकर्ता आये आमने-सामने BJP leaders locked Durg Balod Excise Department office Scuffle between BJP Workers and Chhattisgarh Police Officers ANN Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं ने आबकारी विभाग के कार्यलय पर लगाया ताला, पुलिस अधिकारी और कार्यकर्ता आये आमने-सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/d6af5e759ab504927fff51fa1916539b1694592729742651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Protest in Durg Balod : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने और बाकी हैं. प्रदेश की सत्ता में लगातार 15 साल तक काबिज रही बीजेपी, वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी के सीनियर नेताओं सहित प्रदेश के सियासी चेहरे लगातार मतदाताओं से रुबरु हो रहे हैं. भूपेश बघेल की अगुवाई कांग्रेस सरकार पर बीजेपी नेता सियासी मंचों से लगातार भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों में लिप्त होने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी अब शराब मामले में कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है, इसके विरोध में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के आबकारी विभाग के कार्यालय का घेराव कर रही है.
बालोद और दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी और उसके महिला मोर्चा द्वारा दोनों जिलों के आबकारी ऑफिस का घेराव किया गया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी देखने को मिली. बालोद में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आबकारी के मुख्य शराब गोदाम में ताला लगा दिया और आबकारी विभाग देखता रह गया. बालोद के जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज ने पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके गर्दन में चोट आई है. पुलिस ने उनके हाथ और गर्दन पकड़क खींचा, जिससे उन्हें चोट आई है.
आबकारी विभाग पर बीजेपी ने लगाये ये आरोप
बीजेपी बालोद जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के शह पर यहां पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. गांव-गांव में शराब बिक रही है, ढाबों में शराब परोसी जा रही है और कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग लगातार खानापूर्ति करता आ रहा है. उन्होंने आबकारी उप निरीक्षक सहित आबकारी कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं आपको सूची दूंगा कि कौन-कौन शराब बेचता है? कौन उन्हें भेजवाता है? अगर आपको रोकना है तो उन्हें रोकें. हम तो केवल न्याय मांगने यहां पर पहुंचे हैं. इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार काफी सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता काफी नाराज नजर आये, जब पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकेने की कोशिश की तो उनकी आबकारी अधिकारियों और पुलिस के जमकर तू तू-मैं मैं हुई.
'बघेल सरकार ने शराबबंदी पर खाई गंगाजल की झूटी कसम'
दुर्ग में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया गया. पार्टी ने में पिछले दिनों जांजगीर चांपा जिले में कथित तौर पर शराब पीने से दो भाइयों सहित तीन अन्य के मौत मामले में न्याय की गुहार लगाई आबकारी विभाग कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया. घेराव प्रदर्शन के दौरान जिला बीजेपी अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में गंगाजल की झूठी कसम खाते हुए शराबबंदी की बात की थी, लेकिन आज तक शराबबंदी नहीं हुई. शराब दुकानों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ा दी गई. ऑनलाइन बिक्री के जरिये घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है.
प्रदेश की महिलाएं हताश और निराशा- बीजेपी
दुर्ग महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं हताशा और निराशा है, क्योंकि उनका घर का चिराग या फिर घर का मुखिया शराब के नशे के गिरफ्त में है. आखिर कब तक महिलाएं इससे जूझेंगी. आखिर क्यों महिलाओं को ऐसी विभीषिका का सामना करना पड़ रहा है? उन्होंने कहा, प्रदेश में महिलाओं ने उम्मीद के साथ इस सरकार को चुना था, लेकिन उनकी उम्मीद टूट गई. ऐसी झूठी सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए महिलाओं ने संकल्प ले लिया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सुकमा में सीआरपीएफ अधिकारी फरिश्ता बन गर्भवती महिला की कराई डिलीवरी, लोगों ने तारीफ में कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)