Chhattisgarh BJP Leader of Opposition: छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लगी है. बीजेपी नेता नारायण चंदेल को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से  9 अगस्त को धरमलाल कौशिक को हटाया और आज 17 अगस्त को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष से भी हटा दिया गया है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. बीजेपी के इन फैसलों को आगामी विधानसभा चुनाव के ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है. क्योंकि बीजेपी नए नेतृत्व के साथ चुनावी मैदान में कदम रखने जा रही है.


नए नेता प्रतिपक्ष बने विधायक नारायण चंदेल


दरअसल बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बुधवार को रायपुर पहुंची. इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में जांजगीर चांपा जिले के बीजेपी विधायक नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. इसके बाद अभी भी संगठन में बदलाव की संभावनाएं बरकरार है. बताया जा रहा है की संगठन कुछ और बदलाव कर सकता है. बीजेपी के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया है और बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. अब धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है.



डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर दी चंदेल को बधाई


बैठक में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नारायण चंदेल को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज जांजगीर-चांपा से विधायक नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. मुझे पूर्ण विश्वास है, वह पूरी तन्मयता व आक्रामकता के साथ सड़क से सदन तक विपक्ष की आवाज़ बनेंगे और पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. इसी के साथ अब तक नेता प्रतिपक्ष रहे धरमलल कौशिक ने भी ट्वीट कर नारायण चंदेल को बधाई दी है.


कौन है नारायण चंदेल


बता दें कि 56 साल के नारायण चंदेल बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा जिले के है. बीजेपी संगठन के कई पदों पर काम करने का उनके पास अनुभव है. साल 1994 से 1998 तक मध्य प्रदेश में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. साल 1998 में मध्य प्रदेश विधानसभा में नारायण चंदेल पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2008 से 2013 में फिर चुनाव जीते. इस बीच 2010 से 2011 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक यात्रा की शुरूआत करने वाले नारायण चंदेल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोतीलाल देवांगन को पराजित किया था. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री चंदेल अब विधानसभा में 6वें नेता प्रतिपक्ष होंगे.


Chhattisgarh News: कोरबा जिले में भागने के दौरान गिरा शख्स, जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला


2018 विधानसभा चुनाव के बाद लगातार हार बनी बदलाव के कारण


गौरतलब है छत्तीसगढ़ बीजेपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लगातार 4 उपचुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी कुछ खास नहीं कर पाई, राज्य के सभी 14 नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर चुनाव जीते. इसके बाद लगातार छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. राजनीतिक गलियारों में संगठन ने बड़े बदलाव की चर्चा होने लगी थी.


Chattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में लिया ये बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगी राष्ट्रीय स्तर की लैब और जांच केंद्र