छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की खराब सड़कों पर चल रही राजनीति (Bad Road Politics) दिल्ली (Delhi) तक पहुंच गई है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (BJP MP Saroj Pandey) ने कांग्रेस (Congress) की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखा है. सांसद ने छत्तीसगढ़ की जर्जर सड़कों के मुद्दे को उठाने पर कांग्रेस से आई टिप्पणियों का विरोध जताया है. उन्होंने गृहमंत्री ताम्रध्वज (Tamradhwaj Sahu) के बयान पर सख्त आपत्ति जताते हुए इस्तीफा लेने की मांग की है.
खराब सड़कों पर राजनीति दिल्ली पहुंची
आपको बता दें कि सरोज पांडेय ने 15 दिन पहले अकलतरा की गड्ढों वाली सड़क का वीडियो बनाकर जोरशोर से मुद्दा उछाला था. वीडियो ने छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों का ध्यान आकर्षित किया. बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाकर सरोज पांडे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सहित मंत्रियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गईं. उन्होंने खराब सड़कों का जिम्मेदार पूर्व की बीजेपी सरकार को ठहराया.
उसी कड़ी में गृह और पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी दो दिन पहले एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं, कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं. साहू के बयान से विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया. बीजेपी ने बयान को महिला अपमान से जोड़ते हुए गृहमंत्री का इस्तीफा मांग डाला. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी ताम्रध्वज के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि एक तरफ विपक्ष विकास की बात कर रहा है और गृहमंत्री फेस पर बोल रहे हैं.
सोनिया गांधी को सरोज पांडेय ने लिखा पत्र
आज सरोज पांडेय ने कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिख कर नवरात्रि की बधाई दी और कहा कि मातृशक्ति की आराधना के महापर्व पर आपको बतौर महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं. उन्होंने लिखा कि आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है. उनसे आपको तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.
एकता की मिसाल: 34 साल से मुस्लिम शख्स कर रहा दुर्गा पूजा का आयोजन, दफ्तर में लगाई बजरंगबली की फोटो