Vishnu Deo Sai News: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर होकर काम कर रही है. इसी का परिणाम है कि पूरे देश और प्रदेश में उत्तरोत्तर विकास हो रहा है.
जे.पी. नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने की वजह से लोगों को डबल लाभ हो रहा है. आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति है. अगले पांच सालों में हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेंगे. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने कार्यक्रम में 1124 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने जनादेश परब में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 18 लाख से अधिक जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई. 'मोदी की गारंटी' के अनुरूप यहां किसानों से 3100 प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है. किसानों को उनके हक का 3716 करोड़ रुपये धान के बकाया दो साल के बोनस दिया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनादेश परब में घोषणा की कि अब से हर साल 3 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ’जनादेश परब’ के रूप में मनाया जाएगा. आने वाले वर्ष में छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. राज्य निर्माता भारत रत्न अटलजी का यह शताब्दी वर्ष भी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले साल किसान भाइयों के खाते में आपकी डबल इंजन की सरकार ने 49 हजार करोड़ रुपये डाले हैं. हमने अपने शुरूआती तीन महीनों में ही प्राथमिकता के साथ महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की माताओं-बहनों को देना आरंभ किया. 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की अब तक 10 किश्तों में 6,530 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है. पहली तारीख को हम यह राशि भेज देते हैं और जैसे ही माताओं-बहनों के खाते में राशि आती है उनका चेहरा गर्व से खिल जाता है.
उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास तमोर पिंगला को हमने देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बनाया है. इससे इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सरगुजा और बस्तर में एयर कनेक्टिविटी आरंभ होने से इन क्षेत्रों में तेजी से विकास के साथ ही यहां अब देश-विदेश से पर्यटकों के पहुंचने की राह खुल गई है.
नक्सलवाद के मोर्चे पर सफलता
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सबसे बड़ी सफलता माओवादी मोर्चे पर मिली है. एक साल पहले किसी के लिए यह सोचना भी कठिन था कि माओवाद के नासूर को नष्ट किया जा सकता है. एक साल में 2 सौ से अधिक माओवादियों को मार गिराया. नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से माओवाद की जड़ से मुक्त हुए गांवों में पुनः विकास की रोशनी पहुंची है. हमने नई उद्योग नीति तैयार की है, जिसमें अगले पांच सालों में ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश के माध्यम से पांच लाख रोजगार सृजित करेंगे.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन, विधायक किरण सिंह देव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.