BJP Protest In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी ने पीएम आवास योजना को लेकर विधानसभा घेराव किया है. इसे चुनाव के लिहाजा बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. हजारों की संख्या में राजधानी पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के दौरान जंगी प्रदर्शन किया है. इस बीच पुलिस प्रशासन की तरफ से बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा जाने से रोकने के लिए वाटर कैनन और टियर गैस का इस्तेमाल किया है. अब इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है.


बीजेपी की प्रदर्शन पर सियासत शुरू


दरअसल विधानसभा से करीब 2 किलोमीटर दूर बीजेपी ने जनसभा कर विधानसभा घेराव के लिए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली की है. इस बीच रायपुर पुलिस ने बीजेपी को रोकने के लिए 3 बड़े बड़े बेरीकेट लगाए गए थे. इसमें से दो बेरीकेट बीजेपी ने आसानी से तोड़ दिया वहीं जब बीजेपी के कार्यकर्ता तीसरे बेरिकेटिंग के पास पहुंची तो पुलिस प्रशासन की तरफ से पानी की बौछार होने लगी. इसके अलावा जो कार्यकर्ता इससे भी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने टियर गैस भी छोड़ा है. 



बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन से पानी की बौछार


पुलिस प्रशासन के कार्रवाई से नाराज होकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने जगह जगह पर रास्तों को रोक रखा था. बड़ी-बड़ी बेरिकेटिंग लगाई, पानी की बौछारें की, टियर गैस छोड़ा, लाठीचार्ज किया ,लेकिन यह पीड़ित शोषित लोग, सरकार पर भारी पड़े हैं सरकार के विरोध में अपने हक की लड़ाई लड़ने प्रदर्शन कर रहे. 


कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया पुलिस पर मारपीट करने का आरोप


इधर कांग्रेस ने बीजेपी पर भीड़ को उकसाने और विधानसभा पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आंदोलन की मर्यादा और सीमा होती है.लेकिन भाजपा भीड़ को उकसा कर विधानसभा में कब्जा करना चाहती थी. विधानसभा के घेराव का तात्पर्य यह नहीं होता है कि आप विधानसभा में कब्जा करने जा रहे है. भाजपाई जिस उग्रता और उद्दंडता से विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे पुलिस वालो से मारपीट पर उतारू थे यह व्यवहार लोकतंत्र में अस्वीकार्य है.


इसे भी पढ़ें:


Durg News: फायरिंग करते बदमाश ने बनाया था वीडियो, SP के व्हाट्सएप पर किसी ने दी जानकारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक