Chhattisgarh BJP Protest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश के सभी 28 जिलों में जेल भरो आंदोलन किया. बीजेपी का ये आंदोलन राज्य सरकार की तरफ से हाल ही में जारी किए एक आदेश को लेकर था, जिसमें कहा गया है कि किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन से पहले प्रशासनिक स्वीकृति अनिवार्य होगी. बीजेपी इसे वापस लेने की मांग कर रही है. इसी मसले को लेकर सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में बीजेपी पदाधिकारी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने 2 जगह बैरिकेड लगाया था लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ते हुए कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट तक पहुंच गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. 


नागरिकों के अधिकार को बनाया बंधक
बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों के अधिकार को बंधक बनाकर रखा लिया है. जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उग्र प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी ने राज्य सरकार द्वारा 19 बिंदुओं पर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी ने मांग पूरी नहीं होने पर रायपुर में मंत्रालय और सरकार के कामकाज को रोकने की चेतावनी भी दी है. 


बीजेपी में दिखी गुटबाजी 
इधर, बीजेपी के जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम में बीजेपी के अंदर गुटबाजी भी देखने को मिली. बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव शहर के गांधी चौक से कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे तो कई वरिष्ठ नेता जिला के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी कार्यालय से घड़ी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच प्रदर्शन किया. इस दौरान सरगुजा जिले से हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देकर सरकार से फरमान को वापस लेने की मांग की है.




लोकतंत्र की हत्या हो रही है
इस संबंध में बीजेपी जिलाध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने 19 बिंदु का एक आदेश पारित किया था. जिसमें कोई भी कार्यक्रम करने से पहले अनुमति लेना था, जो कहीं ना कहीं ये दर्शाता था कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है क्योंकि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की आजादी है. आज उसी आदेश के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया गया है.


पहले लेनी होगी अनुमति 
एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि राज्य शासन द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन देकर किसी भी धरना, रैली के पूर्व आवेदन देकर अनुमति प्राप्त करना है. ताकि पुलिस और प्रशासन के पास सारी जानकारी हो और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है. कला केंद्र मैदान में अस्थाई जेल बनाया गया था, जहां उनकी गिरफ्तारी की गई. लगभग 7-8 सौ व्यक्ति थे.


ये भी पढ़ें:


Surguja News: सीएम बघेल का दौरा खत्म होते ही सरगुजा में पावर कट शुरू, ग्रामीण क्षेत्र में दिन में हर 20 मिनट पर बत्ती गुल


Gorela Pendra Marwahi News: अस्पताल परिसर में युवती की संदिग्ध मौत, कोर्ट ने सात दिन के भीतर मांगी जानकारी