छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने का फैसला लिया था. वैट कम किए जाने के बाद राज्य में पेट्रोल 77 पैसे और डीजल 1.45 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. हालांकि, सरकार द्वारा वैट कम किए जाने के बाद भी विपक्षी दल बीजेपी लगातार हमला कर रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इसे राज्य की जनता के साथ भद्दा मजाक बताया है तो वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह निर्णय ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है.


रमन सिंह ने कहा, "भूपेश बघेल सरकार ने पेट्रोल पर सिर्फ 78 पैसे की छूट देकर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जितना वैट कम किया है, वह देश में जितने भी राज्यों ने वैट कम किया है, उसमें सबसे कम है. यह निर्णय ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है."






वही, छत्तीसगढ़ बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया गया. बीजेपी ने कहा कि ये राहत के नाम पर लॉलीपॉप है. बीजेपी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से भी सस्ता पेट्रोल-डीजल देने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सारी डींगें बेनकाब हो गई हैं."


पेट्रोल पर 1 फीसदी डीजल पर 2 फीसदी कम हुआ वैट
बता दें कि बघेल सरकार ने पेट्रोल से 1 फीसदी और डीजल से दो फीसदी वैट कम किया है. सरकार के इस फैसले के बाद आज यानी मंगलवार से पेट्रोल-और डीजल कम दाम पर मिलना शुरू हो गया है. वैट कम किए जाने के बाद पेट्रोल करीब 77 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 1.45 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: मायावती ने कहा, मेरे ही काम को अपना बता रही हैं बीजेपी और सपा, अपना काम बताने को जारी किया फोल्डर


JPSC Preliminary Exam: जेपीएससी सिविल सेवा का पीटी रद्द करने की मांग, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज