रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसे देखते हुए बीजेपी ने राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को आक्रामक तरीके से घेरने की तैयारी में है. बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मंगलवार को दिनभर नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने लागातार आंदोलन करने की रणनीति बनाई है.सबसे पहले पीएम आवास योजना को लेकर बीजेपी बड़ा आंदोलन करेगी.


पीएम आवास योजना पर सरकार को घेरेंगे 
ओम माथुर ने मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे से रात 8 बजे तक बैठक ली. उन्होंने इस दौरान अबतक के बीजेपी के कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में पीएम आवास योजना पर कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि बैठक में अबतक के संगठनात्म कार्यों और प्रदर्शन की समीक्षा की गई. आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास के मामले में बीजेपी बड़ा अभियान चलाने वाली है. आने वाले समय में संगठन में मतदान केंद्रों तक मजबूती से काम करेगा. स्थानीय मुद्दों पर प्रदर्शन करेगा.


सरकार नहीं विधायकों पर निशाना साधेगी बीजेपी 


बैठक में केवल भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर चर्चा नहीं हुई. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई है. बीजेपी के कार्यक्रताओं को सक्रिय करने के लिए लागातार आंदोलन किया जाएगा. केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक लेकर जाने का फैसला हुआ है. बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने जीत का मंत्र पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि हमें सत्ता पक्ष के विधायकों को हराना है. सरकार तो स्वयमेव ही हार जाएगी.


चुनाव में डिफेंसिव नहीं एग्रेसिव रहेगी बीजेपी  
ओम माथुर ने बैठक में बीजेपी का चुनावी मूड बताया.छत्तीसगढ़ में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी डिफेंसिव नहीं एग्रेसिव मोड पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आप जो बीजेपी के हरावल दस्ता हैं, उनके दम पर मैं फिर कहता हूं कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से हम आज हर गांव, हर कस्बा, हर मोहल्ला, हर शहर हर वर्ग की चिंता करने वाली पार्टी बन गए हैं.


ओम माथुर आज ही कई बैठकें लेंगे. आज सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठ के संयोजकों की बैठक होगी. इसके बाद वो शाम तक बीजेपी के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. 


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh: ऑयल मिल में भीषण आग लगने से मची भगदड़, सुरक्षित निकाले गए सभी कर्मचारी