Chhattisgarh News: घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाने के लिए BJP सरकार बना रही रणनीति, 100 दिन के अंदर होगा ये काम
Vishnu Deo Sai Government: बीजेपी चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाने के लिए एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसके लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन अधिकारियों के साथ बैठक की.
![Chhattisgarh News: घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाने के लिए BJP सरकार बना रही रणनीति, 100 दिन के अंदर होगा ये काम BJP Vishnu Deo Sai government strategy to fulfill Election Manifesto promises for Chhattisgarh Public Ann Chhattisgarh News: घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाने के लिए BJP सरकार बना रही रणनीति, 100 दिन के अंदर होगा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/94d5d8fe81eadbb1e93f4e5689479e871703399677423743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारी एक्शन मोड में आ गए है. सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इन योजनाओं को कैसे लागू किया जाए उसे पर विचार विमर्श तेज हो गया है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के बड़े अधिकारियों की बैठक ली और 100 दिनों के भीतर सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप योजनाओं को कैसे लागू किया जा सकता है उन पर विचार विमर्श किया गया.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक
दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर के चिप्स कार्यालय में राज्य सरकार की घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन और परिपालन के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने के लिए राज्य शासन के विभागों के सचिवों की बैठक ली. बैठक में घोषणा-पत्र में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के 100 दिन में किए जाने वालों कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया गया.
100 दिनों के अंदर घोषणा-पत्र के अनुरूप काम करने के निर्देश
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन के 100 दिवस में किए जा सकने वाले कार्यों की समय सीमा तय कर कार्य करना सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव जैन ने घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने बैठक में घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन के लिए बजट और नॉन बजट के कार्यों को अद्यतन कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
ये बड़े अधिकारी बैठक में हुए शामिल
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, लोक निर्माण उद्योग एवं महिला बाल विकास के सचिव भुवनेश यादव, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन, खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: CM विष्णु देव साय ने PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, बोले- ‘डबल इंजन की सरकार होने से...’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)