Chhattisgarh News: केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने वाले है. पार्टी इसका जश्न छत्तीसगढ़ में मनाएगी. दरअसल अगले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं जिसमें बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ेगी. इसलिए 30 मई को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री के चेहरे को लोगों तक पहुंचाएंगे.


कार्यसमिति की होगी बैठक


रायपुर में 26 और 27 मई बीजेपी कार्यसमिति की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कार्यसमिति के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन शामिल होंगे.  इस दो दिवसीय बैठक में मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए  छत्तीसगढ़ के बीजेपी पदाधिकारियों को रणनीति बनाने के निर्देश दिए जा सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को घेरने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं की लिस्ट भी तैयार की जाएगी.


Chhattisgarh Traffic Rules: सावधान! अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हो सकती है गिरफ्तारी, जानिए क्या है ट्रैफिक पुलिस की नई प्लानिंग


केंद्र सरकार की कार्य योजना पर चर्चा


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि बैठक में पांच राज्यों के चुनाव हुए जिसमें  शानदार सफलता मिली उस विषय पर बात होगी और 
 साथ ही मोदी जी के सरकार के 8 साल पूरे होने पर 30 मई को राष्ट्रव्यापी सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने के अभियान  की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कार्योजना पर चर्चा और बातचीत होगी और इसे गांव गांव तक पहुंचने की बात की.


राष्ट्रीय स्तर की बैठक


वहीं जश्न के पहले  राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की बैठक होने जा रही है. यह बैठक 20 और 21 मई को जयपुर में रखी गई है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाथिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में अगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय आज जयपुक के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा बैठक में भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन भी जयपुर पहुंचेंगे.


Raipur: कांग्रेस के चिंतन शिविर पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने उठाये सवाल, राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान