Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में BJP दोहरा पाएगी 2019 की सीटें या कांग्रेस मारेगी बाजी? CNX के सर्वे में बड़ा खुलासा
India TV CNX Survey: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों दलों के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा जारी है.
Chhattisgarh News: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने वाले हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लोकसभा की 11 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) होने हैं जो कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी करने और अपनी क्षमता का आकलन करने का अवसर होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि अभी चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के खाते में किसे ज्यादा वोट जाएगा, इसको लेकर इंडिया टीवी-सीएनएक्स का सर्वे सामने आया है. ये सर्वे 28 जुलाई को दिखाया गया था.
सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. हालांकि बीजेपी को इस बार वोट और वोट शेयर के लिहाज से नुकसान झेलना पड़ सकता है. अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 11 में से सात सीटें मिलेंगी और कांग्रेस को चार सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 100 में से 46 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं. कांग्रेस को 43 फीसदी सीट मिलेगी और 11 प्रतिशत वोट अन्य दलों को मिल सकते हैं.
पिछले साल के मुकाबले गिरा बीजेपी का वोट शेयर
2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच भी मुख्य मुकाबला था. बीजेपी 9 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि कांग्रेस के खाते में केवल दो सीटें गई थीं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी मुताबिक कांग्रेस 41.50 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को 50 प्रतिशत से भी अधिक यानी 51.44 प्रतिशत वोट मिले थे. बता दें कि दोनों दलों ने अभी से ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं और 2024 चुनाव में भी मुकाबला इन दोनों के बीच ही होगा. अभी से ही दोनों दलों के बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो गया है और अभी तक बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर CM बघेल ने BJP को दे डाली नसीहत, जानें क्या कहा?