Chhattisgarh: अमानक खाद बिक्री को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर में फेंका खाद
BJP Workers Protest: बस्तर संभाग के सरकारी सोसाइटी में किसानों को जबरदस्ती अमानक खाद बेचने का आरोप लगाकर लगातार भाजपाई कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं.
![Chhattisgarh: अमानक खाद बिक्री को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर में फेंका खाद BJP workers protest over the sale of non-standard fertilizers, after a clash fertilizers were thrown in the collectorate premises ann Chhattisgarh: अमानक खाद बिक्री को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर में फेंका खाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/27b1f3c49cf6d6ba67d18a78be7eb14a1691677756116774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar News: बस्तर संभाग के सरकारी सोसाइटी में किसानों को जबरदस्ती अमानक खाद बेचने का आरोप लगाकर लगातार भाजपाई कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. बस्तर संभाग के हर जिले में भाजपा विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव कर रही है. बुधवार को भी बस्तर जिले में सैकड़ो भाजपाइयों ने शहर के सीरासार चौक में धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. हालांकि भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस के बैरिकेट्स को लांघ पाने में नाकाम रहे, लेकिन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कहते हुए परिसर के बाहर ही अपने साथ बोरी में लाए खाद को फेक दिया.
दरअसल परिसर के बाहर पुलिस और भाजपाइयों के बीच झड़प होने से नाराज भाजपाइयों ने परिसर में ही खाद को फेंककर जमकर नारेबाजी की. इधर कलेक्टर परिसर के बाहर खाद फेंकने से नाराज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यवाही करने की बात कही है.
किसानों को अमानक खाद बेचने का लगा रहे आरोप
किसानों को अमानक खाद बेचने का आरोप लगाकर लगातार भाजपा का जगह-जगह जंगीय प्रदर्शन जारी है. 2 दिन पहले ही नारायणपुर जिले में भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था और इस दौरान 12 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल भी हुए थे. वहीं बुधवार को भी जगदलपुर में सैकड़ों की संख्या में भाजपाई कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे, हालांकि पुलिस ने पहले ही जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के साथ बैरिकेट्स लगाए हुए थे. ऐसे में भाजपाई इस बैरिकेट्स को लांघ नहीं पाए. इस दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई और भाजपाइयों ने वहीं बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
शिकायत के बावजूद बिक्री पर रोक नहीं
बजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर संभाग के साथ-साथ पूरे प्रदेश में यही हाल है. किसानों को जबरदस्ती अमानक खाद बेचा जा रहा है और इस खाद को खरीदने पर ही यूरिया दिए जाने की बात कहते हुए जबरदस्ती खाद खरीदने दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसान इस अमानक खाद को अपने खेत में डालने के लिए तैयार नहीं है. खाद के नाम पर सरकार के द्वारा मिट्टी बेची जारी है और इसके बदले में किसानो से एक-एक हजार रुपए वसूले जा रहे हैं. शिकायत के बावजूद भी इसकी बिक्री में रोक नहीं लगाई जा रही है. ऐसे में भाजपा इस खाद के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है.
कलेक्टर परिसर में ही भेंक दिया खाद
केदार कश्यप ने आगे कहा कि, उनकी मांग है कि जितने किसानों को इस खाद को बेचा गया है उन सभी को सरकार पैसे वापस करें और इस अमानक खाद की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. इधर हंगामे के बीच भाजपाइयों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपने की बात कही, लेकिन कलेक्टर परिसर में ही भाजपाइयों को पुलिस ने बलपूर्वक रोक लिया और इस बीच पुलिस और भाजपाइयों के बीच धक्का मुक्की भी हुई और इस दौरान भाजपाइयों ने अपने साथ बोरी में लाएं खाद को परिसर में ही फेंक दिया और जमकर नारेबाजी की. इधर इस मामले में बस्तर एसडीएम नंद कुमार चौबे ने परिसर में खाद फेंके जाने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम बघेल की सभा में दिखी आदिवासियों की नाराजगी, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे के पदाधिकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)