Durg: अमरजीत भगत ने चुनाव हारने पर मूंछ मुड़वाने का किया था एलान, BJYM ने भेजी सेविंग किट
Chhattisgarh Politics: चुनावी रैली में नेता और मंत्री कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं जो शायद उन्हें याद रहे न रहे विरोधियों को याद रह जाती हैं. छत्तीसगढ़ से कुछ ऐसी ही सियासी तस्वीर सामने आई हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं ने जो वादा किया था और जो चैलेंज किया था. उन वादों और चैलेंज को याद दिलाने का सिलसिला शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के मूंछ कटवाने वाले बयान पर अब भाजयुमो ने उनके वादे को याद दिलाया है और उन्हें डाक के जरिए सेविंग किट भेजा है.
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत ने विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार-प्रसार के दौरान बयान दिया था कि अगर वह चुनाव नहीं जीतते है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तो वह अपना मूंछ मुंड़वा लेंगे. उनका यह बयान चुनाव के दौरान काफी वायरल भी हुआ था. अब चुनाव के परिणाम आने के बाद यह बयान एक बार फिर वायरल होने लगा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हार गई है, वहीं बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल की है. इसके साथ ही कांग्रेस में मंत्री रहे अमर जीत भगत भी अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार चुके हैं.
भाजयुमो ने डाक से भेजा सेविंग किट
इस बयान को याद दिलाने के लिए राजनांदगांव में भाजयुमो ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बिना मूंछ वाली एक पोस्टर छपवाई और उनके पोस्टर पर सेविंग मशीन से उनकी मूंछों को काटते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर उनको एक सेविंग किट भी पोस्ट किया है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के जरिए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को अपने बयान के अनुसार मूंछ मुंड़वाने वाले वादे को पूरा करने की मांग की है.
भाजयुमो ने कहा अगर आप नहीं तो हम मुंड़वा देते हैं मूंछ
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राजनंदगांव प्रभारी अमरजीत भगत ने मीडिया के सामने यह बयान दिया था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है और मैं नहीं जीतता हूं तो अपनी मूंछ मुंड़वा लूंगा. लेकिन अब चुनाव परिणाम आ गए हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बुरी तरह से हार चुकी है और खुद अमरजीत भगत भी हार गए हैं. ऐसे में हमने उनके किए गए वादे को याद दिलाने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच कर डाक के माध्यम से उन्हें सेविंग किट भेजा है, ताकि अमरजीत भगत अपने वादे को पूरा करते हुए अपनी मूंछ मुंड़वा लें. और अगर सलॉन जाने के लिए पैसे नहीं है तो हम आकर उनका मूंछ मुंड़वा देते हैं.
य़े भी पढ़ें- Chhattisgarh: 'हम हार से हताश नहीं, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव', कांग्रेस की बैठक के बाद बोलीं कुमारी शैलजा