Petrol-Diesel Price in Chhattisgarh: वैट कम करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे BJYM कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Petrol-Diesel Price: बीजेपी की युवाई इकाई ने छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल से वैट कम नहीं करने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेशभर में बाइक रैली निकाली गई.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल से वैट कम नहीं करने को लेकर राज्य की भूपेश बघेल सरकार विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर हैं. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद बीजेपी वैट की दरें कम करने को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. मंगलवार को बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार से पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने की मांग की. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकार के लिए युवा मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़कर इस @INCChhattisgarh की @bhupeshbaghel सरकार की पोल भाजयुमो खोल रहा है और उसे जनता के बीच लेकर जा रहा है...@PawanSaiBJP
— Amit Sahu (@AmitSahuBjp) November 16, 2021
रायपुर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
बता दें कि राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 101.88 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमतों में आज ही 19 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. जबकि डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: