छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल से वैट कम नहीं करने को लेकर राज्य की भूपेश बघेल सरकार विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर हैं. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद बीजेपी वैट की दरें कम करने को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. मंगलवार को बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.


प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार से पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने की मांग की. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.






रायपुर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
बता दें कि राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 101.88 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमतों में आज ही 19 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. जबकि डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे असदउद्दीन ओवैसी की नजर अब राजस्थान पर, कैसा रहा है AIMIM का सफर


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में AAP की चुनावी तैयारी, मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों से किया ये वादा