Chhattisgarh News: 5 लाख रूपये की लागत से होगी ब्लड कंपोनेंट मशीन की खरीदी, स्वास्थ्य मंत्री ने की पहल
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर 45 लाख रूपए की लागत से ब्लड कंपोनेंट्स मशीन खरीदने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है . अब एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकेगी
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकेगी. इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर 45 लाख रूपए की लागत से ब्लड कंपोनेंट्स मशीन खरीदने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और आगामी डेढ़ माह के भीतर इसकी स्थापना होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट्स मशीन के माध्यम से एक यूनिट रक्त से चार जीवन रक्षक तत्व निकाले जाएंगे. जिसमें प्लेटलेट्स, पैक्ड रेडसेल, पीपीएफ, क्रायोप्रेसी पीटेट, को अलग-अलग किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया, सिकल सेल के मरीजों को केवल पैक्ड रेड सेल चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. मौजूदा समय में यह मशीन नहीं होने के कारण ऐसे मरीजों को पूरा रक्त का यूनिट चढ़ाया जा रहा था, जिससे जिस तत्व की मरीज को आवश्यकता नहीं है, वह तत्व भी उसके शरीर में पहुंच रहा था और किसी भी तत्व की अधिकता होने से शरीर में स्वभाविक रूप से इसका विकार भी देखने मिलता है. अब ब्लड कंपोनेन्ट मशीन उपलब्ध होने से किसी भी मरीज को अब आवश्यक तत्व ही चढ़ाया जा सकेगा. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विकास पाण्डेय के नेतृत्व में ब्लड बैंक परिसर में इसकी तैयारी की जा रही है.
गरीब मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में पहुंचने वाले गरीब मरीजों को ब्लड कंपोनेन्ट मशीन लग जाने से बड़ी राहत मिलेगी. मौजूदा समय में प्लेटलेट्स, पैक्ड रेड सेल सहित अन्य तत्वों की आवश्यकता पड़ने पर निजी केन्द्रों से खरीदना पड़ता था, जिससे गरीब मरीजों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. अब जरूरतमंद मरीजो को निःशुल्क जरूरी तत्वों की आपूर्ति हो सकेगी.
यह भी पढ़े: रायपुर में 21 हजार लोगों ने किया एक साथ योग, 4 राज्यों की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने भी लिया हिस्सा