Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इस साल राज्य के 6 लाख से अधिक छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. मंगलवार को 12वीं का पहला पेपर था. बारहवीं बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से हुई. हिंदी का पेपर स्कोरिंग सब्जेक्ट माना जाता है. कैसा गया बच्चों का पेपर आइये जानते हैं.


पहले दिन आसान सब्जेक्ट से शुरू हुआ पेपर 
दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 1 मार्च से 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चलने वाली हैं. यानी ये पूरा महीना बच्चों के लिए परीक्षा का रहने वाला है. बुधवार की सुबह अभिभावक अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे. सुबह 9 बजे से छात्रों ने परीक्षा केंद्र में एंट्री की. सभी छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा हाल में एंट्री दी गई. छात्रों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था. इसके अलावा छात्रों को 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया था. 


परीक्षा के बाद खिल-खिलाते दिखे बच्चों के चेहरे
परीक्षा समाप्त होने के बाद एग्जाम सेंटर से छात्र बाहर निकले तो कुछ छात्रों के चेहरे खिले नजर आए तो कुछ के मुरझाए. इसके बाद छात्रों ने पेपर को लेकर बताया कि परीक्षा केंद्र में 9:15 बजे प्रश्न पत्र और आंसर शीट दी गई थी लेकिन समय की कमी के कारण सारे प्रश्न अटेम्प्ट नहीं कर पाए. बारहवीं की छात्रा नसीमा ने बताया कि पेपर काफी आसान आया था. 14 प्रश्नों लिए 80 अंक का पेपर था. नसीमा ने बताया कि इसमें से 90 फीसदी अंक मिल जाएंगे. इसके अलावा एक और छात्र गीतांजली सेन ने बताया कि सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न आए थे. शिक्षकों ने जिस तरह तैयारी करवाई है उसका फायदा परीक्षा में मिला है. लगभग सभी प्रश्न हल हो गए. इसके अलावा छात्र अंशु शर्मा ने बताया कि कोरोना के पहले कई बार परीक्षाएं रद्द हुई है लेकिन अब फिर से परीक्षा केंद्र में बैठ कर परीक्षा देना काफी अच्छा लगा, लेकिन समय के अभाव के कारण कुछ प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए हैं. अब आगे के पेपर के लिए बेहतर तैयारी करेंगे.


31 मार्च तक चलेगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा
 माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षाओं के 2408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख 28 हजार और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Road Accidents: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में हुए बड़े सड़क हादसे, स्कूली बच्चों सहित 25 लोगों ने गंवाई जान