Pressure Bomb Blast in Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी बम के चपेट में आने से भिलाई स्टील प्लांट के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं., घायलों को नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. दरअसल दक्षिण बस्तर को राजधानी रायपुर से जोड़ने के लिए रावघाट रेल परियोजना का कार्य चल रहा है और नक्सली लगातार इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. सोमवार रात भी नक्सलियों ने निर्माण कार्य स्थल पर पंप हाउस में तोड़फोड़ की और बड़ी मात्रा में बैनर-पोस्टर लगा दिए.

 

वहीं मंगलवार सुबह पंप हाउस सुधारने गए दो कर्मचारी नक्सलियों द्वारा पहले से ही लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आ गए, जिससे एक कर्मचारी के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोट आई है. जबकि दूसरे कर्मचारी को भी चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है. दरअसल नक्सलियों ने देर रात पंप हाउस में तोड़फोड़ के बाद सुबह पंप हाउस में प्रेशर पंप लगा रखा था और सुबह जैसे ही कर्मचारियों का पैर उस पर पड़ा बम ब्लास्ट हो गया और दोनों कर्मचारी इसके चपेट में आ गए.

 

पहले भी फायरिंग कर चुके हैं नक्सली

 

नारायणपुर के एसपी जयशंकर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रावघाट रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर है और नक्सली लगातार इस परियोजना के काम को रुकवाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही इस निर्माण कार्य के सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी और उसके बाद देर रात नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों को सर्च करने के साथ नक्सलियों के बैनर-पोस्टर भी बरामद किए हैं.

 

पुलिस चला रही है सर्च अभियान

 

एसपी का कहना है कि घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. इधर घायल हुए दोनों युवक बीएसपी के कर्मचारी हैं, जिसमें से एक का नाम शेख असलम है और दूसरे का नाम पवन पात्र है. फिलहाल दोनों का इलाज नारायणपुर अस्पताल में जारी है और हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं निर्माण कार्य स्थल में भी लगातार पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है.

 

ये भी पढ़ें-