Bomb Found in Bastar:  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के धनोरा इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो टिफिन बम को आइटीबीपी और जिला पुलिस बल के जवानों ने बरामद किया है. सही समय पर जवान के द्वारा टिफिन बम से जुड़े तार को देखने के बाद बम को निकाल पाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है वरना जवानों को एक बड़ा नुकसान हो सकता था.


दरअसल धनोरा इलाके में शनिवार सुबह से आइटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, इस दौरान धनोरा थाना से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर एक जवान ने पेड़ से लटकते वायर को देखा और बाकी जवानों को सचेत करते हुए नक्सली द्वारा बम लगाने की आशंका जताई, जिसके बाद साथ में मौजूद BDS की टीम ने इलाके को सर्च किया और उसके बाद नक्सली द्वारा सड़क के दाएं तरफ प्लांट किए गए बम को निकाला नक्सलियों ने आस पास दो टिफिन बम को प्लांट कर रखा था लेकिन जवानों की टीम ने काफी सावधानी पूर्वक बम को निकालकर डिफ्यूज किया.


जवान के सूझबूझ से बरामद हुआ बम 
नारायणपुर के एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने बताया कि लगातार धनोरा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है, आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की  संयुक्त टीम शनिवार सुबह धनोरा इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, इस दौरान एक जवान की सूझबूझ से बम को बरामद कर लिया गया. एसपी ने कहा कि नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस इलाके में बड़ी संख्या में बम प्लांट कर रखते हैं, लेकिन बीते कुछ सप्ताह से लगातार पुलिस नक्सलियों के चालाकी को भांपते हुए बम बरामद कर रही है, फिलहाल बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.


इस इलाके में पहले भी हुए बम बरामद
गौरतलब है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने इसी धनोरा इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी मात्रा में आईईडी  प्लांट कर रखा था. लेकिन पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया, वही जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा  अंदरूनी इलाकों में बम प्लांट किया जाता रहा है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, दुकानदार कर रहे हैं विरोध


UP Election 2022: अरविंद मेनन और रवि किशन ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास, यूपीए के घोटालों को सुनाई ए बी सी डी..