(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: कोरबा के आसमान में आधे घंटे तक अटकी रही 20 लोगों की सांसे, बड़ी मशक्कत से बची जान
Korba Disney Land Mela: कोरबा जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा टल गया है. दरअसल, डिजनी लैंड मेले में लगे हथौड़े झूले में 20 लोग आधे घंटे तक आसमान में लटके रहे.
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा टल गया है. दरअसल, डिजनी लैंड मेले में लगे हथौड़े झूले में 20 लोग आधे घंटे तक आसमान में लटके रहे. इस दौरान आधे घंटे तक झूले में फंसे लोग हवा में उल्टे लटके रहे है तो झूले में फंसे और मेले में आए सभी लोग घबरा गए. हालांकि 30 मिनट बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, तब लोगों ने राहत की सांस ली.
आधे घंटे तक आसमान में लटकी रही 20 लोगों की जान
दरअसल, जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार में रिकांडो बाइपास के पास डिजनी लैंड मेला लगा हुआ है. इसी मेले में बड़े बड़े झूले लगाए गए है. जिसका आस पास लोग आनंद ले रहे है. लेकिन शनिवार रात बड़ी संख्या लोग मेला स्थल पहुंचे. रात 9 बजे तक सब ठीक चल रहा था लेकिन कुछ देर बाद हथौड़ा झूला में कई लोग बैठे थे. कुछ राउंड झूला सही चल रहा था. पर थोड़ी देर बाद झूला ऊपर हवा में जाकर लटक गया. इस झूले के अंदर बैठे लोगों का सिर नीचे और पैर उपर की तरफ लटक गया.
झूले को रस्सी में बांध कर नीचे उतारा
इसके बाद झूले में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते मेले की भीड़ झूले के आस पास जुट गए. आसमान में उल्टे लटके लोगों देखकर लोग दंग रह गए. ऐसा लग रहा था की कभी भी झूला नीचे गिर जाएगा. आधे घंटे तक 20 लोगों की जान हवा में लटकी रही.
जब लोगों ने सभी को नीचे उतरने की कवायद शुरू कर दी लेकिन लोग कुछ नहीं कर पाएं. इतने में पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. फिर पुलिस और झूले के कर्मचारियों ने झूले को रस्सी से बांधा और लोगों की मदद से झूले को खींचने लगे. फिर झूला नीचे आया और लोगों को झूले से बाहर निकाला गया.
तकनीकी खराबी के कारण झूला आसमान में लटका
झूले से बाहर निकलने के बाद लोग फूट फूट का रोने लगे. कई लोग तो इस तरह सहम गए थे की कुछ बोल नहीं पा रहे थे. सबसे बुरी हालत झूले में बैठे महिलाओं और छोटे बच्चो की थी. वहीं पुलिस झूले में हुए इतने बड़े हादसे की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में सभी लोग सुरक्षित है लेकिन 3 लोग घायल हुए है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: विश्व में प्रसिद्ध है बस्तर का गोदना आर्ट, अब इस तकनीक से परंपरा को बनाए रखने की कोशिश