BSF Jawan Commits Suicide in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (kanker) जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. जवान का नाम उज्ज्वल नंदी (Ujjwal Nandi) था जो बीएसएफ (BSF) के कामटेडा कैम्प में पदस्थ था. गुरुवार सुबह कैम्प में गोली चलने की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया. कैम्प में मौजूद दूसरे जवान जब मौके पर पहुंचे तो कमरे में मृतक जवान की लहुलूहान लाश (Dead Body) पड़ी थी. घटना कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की है.
खुदकुशी की वजह पता नहीं
कोयलीबेड़ा के थाना प्रभारी के मुताबिक थाना क्षेत्र कामटेडा कैम्प में गुरुवार को गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. जैसे ही जवान कैम्प में पहुंचे तो उन्होंने बीएसएफ के जवान उज्जवल नंदी की लहुलूहान लाश मौके पर देखी, जिसके बाद मौके पर पुलिस (Police) की टीम पहुंची. प्रभारी ने बताया कि मृतक जवान बीएसएफ में हवलदार के रैंक पर पदस्थ था.
सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली
थाना प्रभारी ने बताया कि, मूलरूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नाडिया जिले के रहने वाले जवान उज्जवल नंदी की पोस्टिंग कांकेर जिले में हुई थी, जिसने गुरुवार को अज्ञात कारणों से अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान ने खुदखुशी क्यों की इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, लगातार नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के सुसाइड करने से पुलिस के अधिकारी भी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: