Bastar News: छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में हुए बहुजन समाज पार्टी के महा सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई. शहर के लालबाग मैदान में बसपा द्वारा महासम्मेलन का आयोजन किया गया था.
बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम (Ram Ji Gautam) इस कार्यक्रम में पहुंचे और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बस्तर से ही इसका आगाज किया जा रहा है, इस सम्मेलन के माध्यम से बस्तर संभाग के सभी बसपा के कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने का काम किया गया है. इसी के साथ अब बसपा के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.
बीजेपी-कांग्रेस ने आदिवासियों को दिया धोखा
बसपा सांसद राम जी गौतम ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को दबाया और कुचला जा रहा है, उनके जल, जंगल, जमीन को हड़पा जा रहा है. हसदेव और सिलगेर जैसे कांड छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं. दोनों सरकारों ने यहां राज किया है लेकिन आदिवासियों के हित के लिए आज तक कुछ नहीं किया.
आरक्षण दिलाने को लेकर नहीं हो रहा कोई काम
राम जी गौतम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अब आरक्षण में भी 12% की कटौती कर दी है, इस मुद्दे को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर केवल राजनीति रोटियां सेेक रहे हैं. अब तक आरक्षण दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हितों के लिए बसपा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौतम ने कहा कि इस घोषणा के बाद से ही बस्तर के पूरे आदिवासियों में खुशी का माहौल है. बसपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में जुट गया है.