एक्सप्लोरर
Union Budget 2022: डाकघर को डिजिटल करने और बैंक से जोड़ने का ऐलान, युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें- क्या-क्या होंगे लाभ
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश करते हुए पोस्ट ऑफिस को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल अब डाकघरों को डिजिटल रूप में विकसित किया जाएगा. बैंक और पोस्ट ऑफिस को आपस में जोड़े जाएंगे.
![Union Budget 2022: डाकघर को डिजिटल करने और बैंक से जोड़ने का ऐलान, युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें- क्या-क्या होंगे लाभ Budget 2022 1.5 lakh post offices will come under core banking system, Says Nirmala Sitharaman ann Union Budget 2022: डाकघर को डिजिटल करने और बैंक से जोड़ने का ऐलान, युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें- क्या-क्या होंगे लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/39b0d329f1a2ce5c6f3bdb79af16cc6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
निर्मला सीतारमण
Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश कर रही हैं. अब तक कई ऐलान किए जा चुके हैं. इसमें एक बड़ा ऐलान पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं में किया गया है. डाकघरों को डिजिटल रूप में विकसित किया जाएगा. अब बैंक और पोस्ट ऑफिस को आपस में जोड़े जाएंगे. साथ ही डाकघरों में ATM की सुविधा उपलब्ध होंगी और ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी. देश के कोने-कोने तक पोस्ट ऑफिस का कनेक्शन है, ऐसे में ऑनलाइन ट्रांसफर से आम नागरिक को बड़ी राहत मिलेगी.
दरअसल देश के सबसे पुराने संचार तंत्र डाकघर को अपडेट करने का वित्त मंत्री ने ऐलान किया है. डाकघर को इतना बदल दिया जाएगा कि आप पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. देश को तकनीकी रूप से विकसित करने के लिए ये ऐलान एक बड़ा प्रयास होगा. इससे देश भर के गरीबों और दूर-दराज पहाड़ों पर बसे लोगों के दरवाजे तक बैंक पहुंचाने का संकल्प पूरा हो सकता है.
75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत होगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. इसकी शुरुआत में 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग को शुरू किया जाएगा. इस वित्तीय वर्ष 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा और डाकघरों में ATM की सुविधा होगी. युवाओं को डाकघरों में अब नई नौकरियां मिलेंगी.
1 लाख 55 हजार से अधिक हैं डाकघर
पोस्ट ऑफिस से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया की देश में 1 लाख 55 हजार से अधिक डाकघर हैं. यहां चिट्ठी एक जगह से दूसरे जगह तक भेजा जाता था, लेकिन यहां से अब ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए डाकघर को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा. गौरतलब है कि आधुनिकता के दौर में डाकघर के भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां काम करने वालों को बेरोजगारी का भी डर सताने लगा था पर अब डाक विभाग में नई नौकरियां आएंगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion