Budget Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सोमवार को सीएम भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी साल के इस बजट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बेशक आम जनता को इस बार बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. बजट पेश करने से एक दिन पहले यानी रविवार शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के जनता के नाम संदेश दिया है. जिसमें बजट के संबंध में अहम बातें सीएम ने कहीं हैं.


बजट से पहले अपने संदेश में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल यानी छह मार्च को राज्य का पेश होने वाला है. यह बजट भरोसे का बजट है. सीएम ने कहा कि जो भरोसा आपने हम पर जताया है यह बजट उस भरोसे का बजट है. जिसने छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनने का संबल दिया है. यह वही भरोसा है जो आपने हमारी सरकार, हमारे घोषणा पत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी जन कल्याणकारी सोच पर जताया है.



1- सीएम बघेल ने किया ये दावा


सीएम भूपेश बघेल ने कहा- हमने सरकार बनते ही हमने बापू के ग्राम सुराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था. इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से आप सब परिचित हैं, चाहे वह कोरोना वायरस की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इन चुनौतियों को चीरते हुए हम बाहर निकलें है और इस समय सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से छत्तीसगढ़ एक है. यह आपके भरोसे का ही परिणाम है कि देश में मंदी होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के रिकार्ड को भी छत्तीसगढ़ ने तोड़ा है.


2. छत्तीसगढ़ मॉडल पर काम कर रहे दूसरें राज्य भी


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी सबसे कम है. धान खरीदी का रिकॉर्ड भी छत्तीसगढ़ ने तोड़ा. आदिवासियों तक नई योजनाएं पहुंचाई गई हैं. स्वास्थ्य शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल आज देश की अन्य राज्य सरकारें अपना रही हैं.


3- प्रदेश में आया बड़ा बदलाव


सीएम ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ के नाम से नक्सल हिंसा की घटनाएं याद आती थी. मगर छत्तीसगढ़ में हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट लीग हुई, पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ने हम सभी का गौरव बढ़ाया. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का भी हाल ही में संपन्न हुआ. प्रदेश में बॉलीवुड के कलाकार फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. पर्यटकों में भी शानदार वृद्धि हुई है. हमारा राज्य देश को नई राह दिखा रहा है.


4. बजट पर कही ये बात


सीएम ने कहा कि लोगों का नजरीया बदला है, मुख्यमंत्री ने कहा- कल जो भरोसे का बजट आने वाला है. वह सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा. ये बजट आसमान की नहीं बल्कि जमीन की बात करेगा. इस अवसर पर भरोसा बनाए रखने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं.


5. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा


सीएम बघेल ने कहा कि एक जिम्मेदारी मैं भी आपके कंधों पर रखना चाहूंगा. छत्तीसगढ़ को नकारात्मकता से भरने वाले लोगों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा में सब मिलकर रफ्तार दीजिए.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Elections 2023: विधानसभा चुनाव में क्या होगी टीएस सिंह देव की भूमिका, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ही बयां किया सच, बढ़ाई सियासी हलचल