छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर सैकड़ों भर्तियां निकाली है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर 11 नवंबर से आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी 10 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CPSC) के आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


वेतन
चिकित्सा विशेषज्ञ के पद पर नौकरी मिलने वालों को 15600-39100+6600 ग्रेड पे के हिसाब से हर महीना लगभग 67 हजार रुपये वेतन मिलेगा. लोक सेवा आयोग ने 641 पदों पर भर्तियां निकाली है.


क्या है योग्यता?
आवेदनकर्ता के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी के डिग्री या डिप्लोमा का छत्तीसगढ़ या अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल या भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) से मान्यता होना जरूरी है. 


क्या है आवेदन शुल्क?
सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 


आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2021 को 25 साल से कम और 35 साल से अधिक ना हो. राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.



ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से होगा शुरू, अधिसूचना जारी


Maa Annapurna Rath Yatra: कानपुर से अयोध्या की ओर बढ़ी मां अन्नपूर्णा की रथ यात्रा, 15 नवंबर को काशी में होगी प्रतिस्थापित