Bilaspur News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा, 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 2 की मौत, 20 घायल
Bilaspur News: बिलासपुर जिले में एक बस दुर्घनाग्रस्त हो गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 यात्री घायल हो गए. हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आज सुबह बिलासपुर में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी है. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हुई है और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए है. घटना आज सुबह की है, यात्री बस केंदा घाटी में अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. इससे बस के परखच्चे उड़ गए है. ये बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दुर्ग आ रही थी लेकिन हादसे का शिकार हो गई है.
30 फीट गहरी खाई में गिरी बस
दरअसल, शुक्रवार की सुबह 6 बजे के आसपास कोटा क्षेत्र के केंदा घाटी में सड़क हादसा हुआ है. ड्राइवर यात्रियों से भरी बस को दुर्ग ले जा रहे था. लेकिन सुबह अचानक ड्राइवर को झपकी लग गई. इतने में सामने 30 फिट गहरी खाई में बस अनियंत्रित होकर गिर गई और सड़के के दूसरे छोर में जाकर पलट गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर बिलासपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 20 से अधिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
2 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है और एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद घायलों के इलाज के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे को लेकर बिलासपुर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की हिम्मत दे. इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ज़िला प्रशासन को घायलों के इलाज एवं निर्वाचन आयोग से अनुमति उपरांत दिवंगतजन को उचित सहायता राशि के लिए अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: कांग्रेस की दूसरी सूची पर सीएम शिवराज का तंज, बोले- 'कमलनाथ के सामने बेबस हुआ केन्द्रीय नेतृत्व'