Bus Accident in Chhattisgarh: उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जा रही है 55 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 25 फीट खाई में गिर गई. इस हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई. वही 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य अमला घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया है. इस दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दो मासूमो की हुई मौत
ये हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी गांव के पास हुआ है बस में दबने से दो मासूमों को मौत हो गई है. बस में सवार अधिकतर लोग बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं. और मजदूरी करने के लिए यूपी गए हुए थे. सभी मजदूर किराए की बस करके यूपी से बिलासपुर आ रहे थे. तभी बस अनियंत्रित होकर पोलमी के पास 25 फीट गहरी खाई में गिर गई.
तेज रफ्तार बना हादसे का कारण
मृतकों में एक ओडिसा के नवापारा की रहने वाली सिमर माझी है जो कि 3 साल की है. जबकि दुसरी महासमुन्द जिला के पिथौरा के रहने वाली रागनी साहू है जो कि 9 साल की है. बस उत्तरप्रदेश से बिलासपुर की ओर जा रही थी.-कुकदूर थाना पुलिस घायलो को 108 की मदद से कुकदूर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दे कि इस मार्ग में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है. सप्ताह भर पहले भी यात्री बस अनियंत्रित होकर घाट के डिवाइडर से टकरा गई थी जिससे 20 यात्री घायल हो गए थे. हादसा का मुख्य कारण बस का तेज रफ्तार होना था. घटना के बस से ड्राइवर फरार हो गया. कुकदूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम ने राहत कार्य के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायलों के इलाज के लिए त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने पोलमी के पास बस पलटने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को वहाँ प्रभावितों लोगो को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायल लोगों को त्वरित उपचार के भी निर्देश दिए. यह घटना कवर्धा जिले के पथरिया विकासखंड के अंतर्गत पोलमी के पास आगरपानी मोड़ पर हुई है.
यह भी पढ़ें:
Janjgir-Champa News: अवैध कोल डिपो पर खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, दो के खिलाफ FIR