कांकेर में नक्सली मोर्चे पर तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीएएफ का जवान खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है. जवान ने कैंप में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर वीडियो बनाया है. जवान द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने बताया कि किस तरह से कैंप में उन्हें खराब भोजन परोसा जा रहा है. वायरल वीडियो कांकेर जिले में स्थित सी कंपनी के 11 वीं बटालियन कैंप का है. कैंप में सीएएफ के जवान रहते हैं. खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाला जवान प्रधान आरक्षक बोटु सांडे है.


बोटु सांडे ने वायरल वीडियो में दावा किया है कि उन्हें बेहद खराब क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है. जवान का कहना है कि लंबे समय से उन्हें इस तरह का भोजन परोसा जा रहा है जिसमें उन्हें खाने के लिए पतली दाल, मांस के नाम पर सिर्फ तरी और खराब क्वालिटी का चावल खाने के लिए दिया जा रहा है.


वीडियो वायरल होने के बाद सी कंपनी 11वीं बटालियन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. हालांकि पहले यह बात सामने आ रही थी कि कांकेर केंद्रीय जेल में तैनात सीएएफ के जवानों को इस तरह का भोजन जेल विभाग के द्वारा परोसा जाता है, लेकिन जेल विभाग के अधीक्षक कोमेंद्र मंडावी ने बताया कि जेल मे तैनात सीएएफ के जवानों का भोजन उनके बेस कैंप में बनता है. ऐसे में कैंप में ही इस तरह का भोजन उन्हें मिल रहा है. 


अधिकारियों ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद कांकेर के कलेक्टर और कांकेर के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में संज्ञान लिया है. वहीं अब पहले प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी इस पर तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.


ये भी पढ़ें:


बिहारः जेल से चल रहा राज बल्लभ यादव का सिक्का! चेकअप के नाम पर IGIMS पहुंचा तो लगा दिया मजमा, बेफिक्र रहे सुरक्षाकर्मी


जानिए- कितने केस बढ़ने के बाद दिल्ली में मॉल और सारे बाजार बंद कर दिए जाएंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भी नियम बदल जाएंगे