Bilaspur Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक तेज रफ्तार कार बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई.  इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बाइक सवार तीन युवक अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी मनाने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. घटना कोटा थाना इलाके की है.


दरअसल, कोनी इलाके के गांव नीरतू निवासी भूपेंद्र यादव (28 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार की शाम बिल्लीबंद जा रहा था. जहां उसके रिश्तेदार के घर में बर्थडे समारोह था. बाइक सवार तीनों युवक गनियारी के पास पहुंचे ही थे, तभी कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक सड़क से दूर जा गिरे. इस हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.


टक्कर के बाद पलटी कार 


हादसे में मृतक भूपेंद्र के दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार गंगानगर निवासी आयुष बघेल भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इस कार को अभिषेक शर्मा चला रहा था. इस दुर्घटना के बाद वो कार को छोड़कर भाग गया.  इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


माजदा खड़े हाइवा से टकराई


इसके अलावा मंगलवार को बिलासपुर के हिर्री थाना इलाके में स्थित धौराभाठा के पास एक माजदा खड़े हाइवा के पीछे जा टकराया. इस हादसे में ड्राइवर काफी देर तक स्टेयरिंग के साथ केबिन में फंसा रहा. उसे बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला और 108 की मदद से सिम्स भिजवाया.  ट्रक ड्राइवर की पहचान 32 वर्षीय बिहार निवासी शत्रुहन साहनी के तौर पर हुई है. उसे दुर्घटना में बुरी तरह चोट लगी है.


पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद वो अपनी ही गाड़ी में बुरी तरह फंस गया. वाहन का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और फिलहाल सिम्स में उसका इलाज जारी है. बता दें नेशनल हाईवे में बीते दो साल के भीतर सड़क हादसों में 383 लोगों की जान जा चुकी है.


Chhattisgarh: नहीं रहे नक्सलियों के दांत खट्टे करने वाले सलवा जुडूम नेता मधुकर, 300 दुश्मनों को चकमा देकर ऐसे बचाई थी जान