Durg Latest Case Of Cheating: छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोर्ट के आदेश पर पूर्व नगर निगम आयुक्त सुनील अग्रहरी सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मामला चुनाव के समय लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार के फ्लैक्स प्रिंटिंग से जुड़ा हुआ है. जिसमें कूटरचित दस्तावेज को प्रस्तुत कर गलत टेंडर के माध्यम से करीब साढ़े आठ लाख रुपयों का भ्रष्टाचार किया गया था.


जानिए क्या है पूरा मामला


दरअसल 2018 विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव के समय मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार करने के लिए जिला प्रशासन ने दुर्ग नगर निगम के तात्कालिक आयुक्त सुनील अग्रहरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था. और इसके लिए शर्त यह थी कि फ्लैक्स इको फ्रेंडली लगाया जायेगा. लेकिन टेंडर में बदलाव कर सामान्य फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार किया गया और बकायदा साढ़े आठ लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया. 


तीन अधिकारियों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज


पदमनापुर चौकी के जांच अधिकारी जीपी श्रीवास ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के विषय में आरटीआई एक्टिविस्ट मेहरबान सिंह को जब जानकारी हुई तो उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया और न्यायलय के आदेश पर ही अब पद्मनाभपुर थाने में दुर्ग नगर निगम के तात्कालिक आयुक्त सुनील अग्रहरी सहित तीन अन्य अधिकारियों के विरुद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज किया गया है. और मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है.


आप नेता ने कोर्ट में परिवाद पेश किया था


शिकायतकर्ता मेहरबान ने बताया कि राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत शर्मा, तत्कालीन कमिश्नर सुनील अग्रहरि, सहायक राजस्व निरीक्षक पवन नायक सिंह, कंस्ट्रक्शन सेक्टर 4B मार्केट के संचालक अनिल सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर न्यायालय में परिवाद दायर किया था. जांच के दौरान यह बातें भी सामने आई थी दो एजेंसी जो फ्लेक्स का काम ही नहीं करती है. मेहरबान सिंह का कहना है कि मामला और भी बड़ा हो सकता है. फिलहाल चार साल बाद देर से ही सही लेकिन भ्रष्टाचारीयो के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Watch: भूकंप के झटके से जान बचाने के लिए इस सांसद ने 7वीं मंजिल की सीढ़ियों से लगाई दौड़, वीडियो वायरल