छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खून से लथपथ नाबालिग लड़की के बाल खींचते हुए वायरल हुए वीडियो में बड़ा अपडेट है. एबीपी न्यूज़ के हाथ इस घटना का पूरा सच यानी सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि सनकी ने कैसे नाबालिग लड़की के साथ खुलेआम सड़क में क्रूरता कर रहा है. केवल 5 मिनट में इतनी बड़ी घटना रायपुर में हो गई इसका सबूत आज आपको बताते हैं.


एबीपी न्यूज़ के हाथ लगी वायरल वीडियो का सीसीटीवी फुटेज


दरअसल मंगलवार को एबीपी न्यूज़ को रायपुर पुलिस से एक सीसीटीवी फुटेज मिली है. इसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि 18 फरवरी की रात 8 बजकर 13 मिनट में सनकी एक हाथ में लड़की के बाल खींचते हुए और दूसरे हाथ में लोहे का चापड़ लेकर बेखौफ क्रूरता कर रहा था. सनकी की इस जुर्रत को देख कर सब हैरान हो गए. लोगों की भीड़ जुटने लगे और वहीं 8 बजकर 18 मिनट में पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची. इसके बाद इस मामले सनकी को अरेस्ट किया गया है.



गुढ़ियारी वालो ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग


राजधानी रायपुर में पहली बार इतनी बड़ी घटना हुई इससे इससे गुढ़ियारी इलाके में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं. इसलिए सोमवार की रात बड़ी संख्या में लोगों ने बहन को इंसाफ दो के नारे लगाते हुए  गुढ़ियारी थाने का घेराव किया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस इलाके में गस्त बढ़ाने की मांग की है और आरोपी को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है. 



वायरल वीडियो ने किया सबको विचलित


आपको बता दें कि ये मामले शनिवार रात का है. जब शहर के गुढ़ियारी रोड में एक सनकी ओमकार तिवारी एक नाबालिग लकड़ी के बाल खींचते हुए घसीट रहा था. लड़की के कपड़े में खून से सने हुए थे. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और इस वीडियो ने देशभर को विचलित कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने भी 19 फरवरी को बड़ा एक्शन लिया.आरोपी ओमकार तिवारी को सबक सिखाने किए पुलिस ने उसी सड़क में आरोपी का जुलूस निकाला. बताया जा रहा है कि नाबालिग खतरे से बाहर उसे अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.


ओमकार तिवारी नाबालिग से शादी करना चाहता था


इस घटना के पीछे की वजह का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. रायपुर पुलिस ने बताया कि पीड़िता के मसाला सेंटर वाले 47 साल के ओमकार तिवारी के यहां काम करती थी. इसी बीच ओमकार तिवारी नाबालिग के घर रिश्ता लेकर पहुंचा और लड़की से शादी करने की बात करने लगा पर पीड़िता के परिजनों ने इस रिश्ते से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर ओमकार तिवारी ने नाबालिक लड़की की हत्या करने का प्रयास किया. लड़की के भाई के शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 के तहत आरोपी को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, सीएम बघेल की कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले