Chhattisgarh Congress Candidate List 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा प्रत्याशियों का आज एलान कर दिया. लेकिन कांग्रेस ने 11 लोकसभा वाले छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल  6 नाम घोषित किए हैं. जिसमें कुछ विधायक, कुछ विधानसभा हारे प्रत्याशी और एक मौजूदा सांसद शामिल हैं. ओबीसी का राग अलापने वाली कांग्रेस ने अधिकांश टिकट ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को दी है. 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज देश भर में 36 और छत्तीसगढ़ में 6 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जिसमें राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री और फ़िलहाल दुर्ग जिले के पाटन से विधायक भूपेश बधेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह कोरबा संसदीय क्षेत्र से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा विधायक चरणदास महंत की सांसद पत्नी ज्योत्सना महंत को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है. 


हारे का सहारा लोकसभा चुनाव


तीसरी महत्वपूर्ण टिकट महासमुंद संसदीय क्षेत्र की है. यहां से कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद ताम्रध्वज साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद बात करें जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट की तो इस सीट से कांग्रेस ने विधानसभा हार चुके पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पर दांव खेला है.


इसी तरह रायपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस ने युवा नेता विकास उपाध्याय पर भरोसा जताया है. विकास उपाध्याय उसके पहले रायपुर पश्चिम से विधायक थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में उनको हार नसीब हुई थी. इसके अलावा दुर्ग से इस बार कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


ओबीसी वोट पर फ़ोकस


छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जिन 6 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. वो प्रदेश के मौलाना इलाक़े की सीट है और इन सीटों पर ओबीसी वोटरों की तादाद अच्छी ख़ासी है. खुद कांग्रेस नेता गाहें बगाहे ये सुने गए हैं कि प्रदेश में ओबीसी वोटरों की तादाद 50 फ़ीसदी से अधिक है.


लिहाज़ा इन वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए कांग्रेस ने पहली सूची मे कास्ट फ़ैक्टर तो ध्यान में रखते हुए 6 मे से 5 सीट पर ओबीसी प्रत्याशी उतारा है. जबकि बिलासपुर संभाग में अच्छी ख़ासी तादाद में पाए जाने वाले सतनामी समाज से भी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र वाले रायपुर लोकसभा से कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला है. 


6 में से 5 सीटों पर ओबीसी प्रत्याशी


राजनांदगांव भूपेश बघेल (OBC)


महासमुंद ताम्रधव्ज साहू (OBC) 


कोरबा से ज्योत्सना महंत (OBC) 


दुर्ग से राजेंद्र साहू (OBC) 


जांजगीर चांपा से शिव डहरिया (OBC) 


रायपुर से विकास उपाध्याय (General)


सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग की कोई भी लोकसभा के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. वैसे अगर बात करें प्रत्याशी चयन की तो कांग्रेस ने जिन 6 नाम का एलान किया है. उसमें तीन चेहरे ऐसे हैं जो चंद महीने पहले विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.


मतलब वोटरों की नापसंद के नेताओं को मैदान में उतारा है. खैर जातीय आधार पर टिकट बंटवारे के बाद बांकि बची 5 सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर चल रही खींचातान के बीच दूसरी सूची कब जारी होती है. उन सीटों पर कांग्रेस कोई नया प्रयोग करती है.या नहीं ये कुछ दिन में साफ़ हो जाएगा.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ली एक और BJP नेता की जान, एक साल में आठ की हो चुकी है हत्या