CBSE Board Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने बाजी मारी है. रायपुर (Raipur News)की शांभवी शर्मा ने 99 प्रतिशत अंक के साथ छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. इसके बाद शांभवी के परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. घर से लेकर स्कूल तक सब जगह मिठाई बटने शुरू हो गए है. रिजल्ट को लेकर शाम्भवी शर्मा भी बहुत खुश है.
शांभवी शर्मा ने बताया की पहले तो पता ही नहीं था की रिजल्ट कब आ रहा है. मुझे अपने टीचर्स से ही पता चला फिर मैंने खुद रिजल्ट चेक किया. जितनी खुशी मुझे है उससे कहीं ज्यादा आज मेरे घर वालों को है और जिन्होंने मेरी पढ़ाई में मदद की है.
शांभवी ने अपनी पढ़ाई को रणनीति के बारे में बताया. उन्होंने कहा "मैंने 12वीं है इसलिए नहीं की थी, मैने पढ़ाई जरूरी है इसलिए की थी.पढ़ाई को खुश रहकर फोकस कर पढ़ाई की है. सिर्फ पढ़ाई करती तो मेरे लिए भी डिफिकल्ट होता."
दादा जी ने पढ़ाया संस्कृत तो मिले 100 में 100 नंबर
शांभवी ने कहा कि घर वालों का बहुत ज्यादा सपोर्ट रहा है. हमेशा मोटिवेट करते थे. उन्होंने कहा "मुझे संस्कृत नही आती थी लेकिन मेरे दादा जी ने संस्कृत पढ़ाया है. इसलिए मेरे संस्कृत में 100 में 100 नंबर आए." टॉपर शांभवी ने कहा "मैने रोज पढ़ाई करने की कोशिश की है. मेरे कोई टारगेट नही था, मैंने कभी टेंशन नहीं लिया की आगे रिजल्ट किया होगा? कहते हैं की अगर मेहनत करते है तो रिजल्ट अच्छा होता है. अब आगे पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहती हूं."
इतने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
CBSE में छत्तीसगढ़ के होनहार बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए है. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई थी. इसके बावजूद इस साल बच्चों के रिजल्ट काफी बेहतर आया है.
यह भी पढ़ें: